बीजेपी नेता को धमकी: मांगी गई 10 लाख की रंगदारी, लगातार आ रहे फोन
सांसद का आऱोप है कि फोन करने वाले शख्स ने उनसे अभद्र भाषा में बातचीत की है। सांसद को उनके मोबाइल नंबर पर फोन आया था। फोन करने वाले ने रंगदारी नहीं देने पर सांसद और उनके बेटे दोनों के अपहरण की धमकी दी है।
भदोही: उत्तर प्रदेश के भदोही से सांसद डॉक्टर रमेश चंद बिंद को फोन कर उनसे रंगदारी मांगी गई है। रंगदारी की रकम नहीं देने पर भारतीय जनता पार्टी के सांसद को जान से मारने की धमकी भी दी गई है। रमेश चंद अभी लखनऊ के आशियना इलाके में रहते हैं। बताया जा रहा है कि सांसद से फोन पर रंगदारी मागने के इस मामले को थाने में दर्ज कराया गया है।
रंगदारी नहीं देने पर सांसद को मारने की धमकी
सांसद का आऱोप है कि फोन करने वाले शख्स ने उनसे अभद्र भाषा में बातचीत की है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सांसद को उनके मोबाइल नंबर पर फोन आया था। फोन करने वाले ने रंगदारी नहीं देने पर सांसद और उनके बेटे दोनों के अपहरण की धमकी दी है। इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कराए जाने के बाद आशियाना पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है।
ये भी देखें: गुस्से में सीएम योगी: कोरोना को लेकर सख्त, अब अधिकारीयों को पड़ेगा भारी
सांसद को जिस नंबर से फोन किया गया था उस नंबर को फिलहाल सर्विलांस पर रखा गया है। साथ ही साथ पुलिस इस मामले में यह भी जांच कर रही है कि वो कौन से लोग हैं जो सांसद से दुश्मनी रखते हैं? अलग-अलग एंगल से मामले की जांच कर पुलिस फोन करने वाले आऱोपी शख्स तक पहुंचने की कोशिश में लगी हुई है।
लगातार कई बार कॉल किया जा रहा है
सांसद के मुताबिक, कॉल करने वाले ने 5 नवंबर की रात को 8.30 बजे से लगातार कई बार कॉल किया। लगातार घंटी बज रही थी। इसी कारण उन्होंने फोन रिसीव किया। कॉल करने वाले ने धमकी दी कि अगर रकम नहीं मिली तो सांसद व उनके बेटे को अगवा कर हत्या कर देगा। आपको बता दें कि भदोही से सांसद रमेश चंद बिंद पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस संबंधी संसदीय स्थायी समिति व परामर्शदात्री समिति, ग्रामीण विकास एवं पंचायत राज के सदस्य हैं।
ये भी देखें: असल विलेन अर्जुन रामपाल: बुरे फंस गए ये दिग्गज एक्टर, ताबड़तोड़ एक्शन जारी
बहरहाल सांसद से रंगदारी मांगे जाने की शिकायत मिलने के बाद यहां पुलिस -प्रशासन के कान खड़े हो गए हैं। फिलहाल का कहना है कि जल्द ही इस मामले में शामिल लोगों को पकड़ लिया जाएगा।
दो देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।