Bhadohi News: एक सप्ताह में जमा करे सरकारी रकम, ग्राम प्रधान, सचिव व तकनीकी सहायक से होगी 3 लाख 36 हजार की वसूली
Bhadohi News: डीएम के निर्देश पर प्रधान सचिव और तकनीकी सहायक से एक-एक लाख 12 हजार की वसूली का आदेश दिया गया जबकि एडीओ को प्रतिकूल प्रवृष्टि जारी किया गया।;
Bhadohi News: अभोली ब्लॉक के नीबी गांव में मनरेगा में बिना काम कराए तीन लाख 36 हजार के भुगतान में ग्राम प्रधान सचिव तकनीकी सहायक और एडीओ की मुश्किल बढ गई है। डीएम के निर्देश पर प्रधान सचिव और तकनीकी सहायक से एक-एक लाख 12 हजार की वसूली का आदेश दिया गया जबकि एडीओ को प्रतिकूल प्रवृष्टि जारी किया गया। एक सप्ताह में रकम न जमा करने पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।
नीबी गांव निवासी ब्रह्मदेव राकेश कुमार सहित अन्य ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र दिया था कि गांव में कई निजी पशुशेड और सोकपीट के निर्माण में बिना काम कर ही मनरेगा से भुगतान कर दिया गया।
जिसकी जांच के लिए उपायुक्त मनरेगा और अवर अभियंता डीआरडीए को नामित किया गया। जांच में पाया गया कि बिना काम कराए ही भुगतान कर दिया गया। जिसको लेकर नौ सितंबर को प्रधान सचिव और तकनीकी सहायक को नोटिस भेजा गया। स्पष्टीकरण में सभी कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सके।
डीएम की संस्तुति पर मुख्य विकास अधिकारी भानु प्रताप सिंह ने सरकारी धन में धांधली करने पर प्रधान सुरेखा देवी से एक लाख 12 हजार सचिव अनुपम द्विवेदी से एक लाख 12 हजार तकनीकी सहायक दिलीप कुमार निगम से एक लाख 12 हजार की वसूली का निर्देश दिया।
मामले में लापरवाही बरतने पर एडीओ सहकारिता राहुल कुमार मौर्य को प्रतिकूल प्रविष्टि जारी की गई। सीडीओ ने कहा कि एक सप्ताह में सरकारी रकम जमा न होने पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।
लेखाकार और कंप्यूटर आपरेटर से वसूले जाएंगे 57.57 हजार
सदर ब्लॉक के सरई राजपुतानी गांव में बिना मास्टर रोल के ही दो लाख से अधिक रकम मनरेगा मद से भुगतान कर दिया गया। जिला कार्यक्रम समन्वयक जिलाधिकारी गौरांग राठी ने कंप्यूटर आपरेटर सेवालाल यादव के खिलाफ 57 हजार 687 रूपये की वसूली का नोटिस भेजा। इसी तरह सहायक लेखाकार सत्येंद्रनाथ दूबे भी मामले में दोषी पाए गए। उनको भी 57 हजार 687 रूपये की वसूली का नोटिस भेजा गया।
Chaudhary Charan Singh Birthday: जब पीएम से रिश्वत लेने में नप गया था पूरा थाना, चरण सिंह से जुड़ा यादगार किस्सा
Chaudhary Charan Singh Birthday: चौधरी चरण सिंह देश के ऐसे प्रधानमंत्री थे जिन्हें हमेशा उनकी सादगी के लिए जाना जाता है। जमीन से उठकर सियासत की बुलंदी तक पहुंचने वाले चौधरी साहब ने पूरे जीवन भर किसानों, गरीबों और समाज के कमजोर वर्गों की लड़ाई लड़ी।
क्रिसमस से दो दिन पूर्व 23 दिसंबर 1902 को पैदा होने वाले चरण सिंह का ताल्लुक किसान परिवार से था और किसानों के प्रति उनके मन में बहुत हमदर्दी थी। चौधरी चरण सिंह के जन्मदिन के मौके पर उनकी जिंदगी से जुड़े एक यादगार किस्से का उल्लेख करना जरूरी है।
किसानों की एक शिकायत का निस्तारण करने के लिए चौधरी चरण सिंह मैला कपड़ा पहने हुए किसान की वेशभूषा में इटावा के ऊसराहार थाने में रपट लिखाने के लिए पहुंच गए थे। थाने पर तैनात पुलिसकर्मी चरण सिंह को इस साधारण वेशभूषा में पहचान नहीं सके और उनसे रिश्वत की मांग कर दी। बाद में असलियत पता लगने पर हड़कंप मच गया और पूरा ऊसराहार थाना सस्पेंड कर दिया गया था।
किसानों ने की थी परेशान करने की शिकायत
चौधरी चरण सिंह को भारतीय सियासत के सादगी पसंद नेताओं में शुमार किया जाता रहा है। उन्हें दिखावे के साथ ही फिजूलखर्ची से काफी नफरत थी। 1979 में देश के प्रधानमंत्री पद की कुर्सी पर पहुंचने वाले चौधरी चरण सिंह हमेशा आम लोगों की बात सुनने को तत्पर रहते थे।
यही कारण था कि कई मौकों पर वे सुरक्षा का तामझाम छोड़कर आम लोगों के बीच पहुंच जाया करते थे। उनकी यह सादगी लोगों को काफी पसंद आया करती थी।
1979 में प्रधानमंत्री बनने के बाद चरण चौधरी चरण सिंह के पास किसानों की कई शिकायतें पहुंचीं। किसानों की शिकायत थी कि पुलिस और ठेकेदारों की ओर से घूस लेकर उन्हें परेशान किया जा रहा है।
किसानों की इन शिकायतों को लेकर चौधरी चरण सिंह काफी गंभीर थे और उन्होंने खुद ही इस शिकायत की सच्चाई जानने और इसका समाधान खोजने की कोशिश की।
रिश्वत देने पर थाने में लिखी गई रिपोर्ट
1979 के अगस्त महीने के दौरान शाम के वक्त मैली-कुचैली धोती पहनकर एक बुजुर्ग किसान उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के ऊसराहार थाने में अपनी शिकायत लेकर पहुंचा। किसान ने थाने में अपने बैल के चोरी हो जाने की रिपोर्ट दर्ज कराने की कोशिश की। थाने में मौजूद दरोगा रुआबी भरे अंदाज में किसान से उल्टे-सीधे सवाल पूछने लगा।
दरोगा ने बिना रिपोर्ट लिखे किसान को उल्टे पांव लौटा दिया। बुजुर्ग किसान के लौटते समय पीछे से एक सिपाही बोला कि थोड़ा खर्चा पानी देने पर रिपोर्ट दर्ज कर ली जाएगी। आखिरकार 35 रुपये की रिश्वत पर रिपोर्ट लिखे जाने की बात तय हुई। बुजुर्ग किसान की ओर से पैसा दिए जाने के बाद रिपोर्ट लिख ली गई।
प्रधानमंत्री की मुहर देखकर मचा हड़कंप
रिपोर्ट दर्ज करने के बाद थाने के मुंशी ने बुजुर्ग किसान से सवाल पूछा कि वे हस्ताक्षर करेंगे या अंगूठा लगाएंगे। किसान ने हस्ताक्षर करने की बात कही तो मुंशी ने हस्ताक्षर के लिए कागज बढ़ा दिया।
बुजुर्ग किसान ने हस्ताक्षर के लिए पेन निकालने के साथ स्याही वाला पैड उठाया तो मुंशी भी हैरान रह गया। बुजुर्ग किसान ने हस्ताक्षर करने के साथ कुर्ते की जेब से मुहर निकालकर थाने के कागज पर ठोक दी।
मुहर पर लिखा हुआ था प्रधानमंत्री भारत सरकार। कागज पर प्रधानमंत्री की मुहर देखकर पूरे थाने में हड़कंप मच गया। वह बुजुर्ग किसान और कोई नहीं बल्कि भारत के तत्कालीन प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह थे। रिश्वत लेने के मामले में बाद में पूरे ऊसराहार थाने को सस्पेंड कर दिया गया।
शिकायत की सच्चाई जानने का अलग अंदाज
दरअसल चौधरी चरण सिंह किसानों की ओर से मिल रही शिकायतों की सच्चाई जानने के लिए खुद थाने पर पहुंचे थे। उन्होंने अपने गाड़ियों के काफिले को थाने से कुछ दूरी पर खड़ा कर दिया था। अपने कपड़ों पर मिट्टी लगाने के बाद वे अकेले ही थाने पर शिकायत दर्ज कराने के लिए पहुंचे थे। इस घटनाक्रम के दौरान उन्हें इस बात का एहसास हो गया कि किसानों की शिकायत में पूरी तरह सच्चाई है।
वैसे प्रधानमंत्री के रूप में चौधरी चरण सिंह का सफर काफी संक्षिप्त रहा। बाद में 1980 में हुए लोकसभा चुनाव में इंदिरा गांधी ने सत्ता में वापसी कर ली थी। इसके बाद चौधरी चरण सिंह सत्ता में वापसी करने में कामयाब नहीं हो सके और 19 मई 1987 को उनका निधन हो गया।