BHU News: 10 दिसम्बर को आयोजित होगा बीएचयू का 102वां दीक्षांत समारोह, बटेंगी 35,832 उपाधियां
Varanasi News: दीक्षांत समारोह में वर्ष 2020 हेतु डी-लिट, पीएचडी, एम.फिल, स्नातकोत्तर एवं स्नातक की कुल 11750 उपाधियॉ प्रदान की जायेगी, जबकि 26 पदक दिए जायेंगे।;
BHU News: काशी हिन्दू विश्वविद्यालय का 102वां दीक्षांत समारोह 10 दिसम्बर, 2022 को स्वतन्त्रता भवन में आयोजित किया जायेगा। दीक्षांत समारोह में वर्ष 2020 हेतु डी-लिट, पीएचडी, एम.फिल, स्नातकोत्तर एवं स्नातक की कुल 11750 उपाधियॉ प्रदान की जायेगी, जबकि 26 पदक प्रदान किये जायेंगे। वर्ष 2021 के लिए कुल 12032 उपाधियॉ एवं 26 पदक प्रदान किये जायेंगे।
इसके अलावा वर्ष 2022 में 12050 उपाधियॉ एवं 29 पदक दिए जायेगे। दीक्षांत समारोह स्वतंत्रता भवन में आयोजित किया जायेगा। तीनों शैक्षणिक सत्रों की उपाधियों का वितरण मुख्य समारोह के पश्चात सम्बन्धित संकायो द्वारा किया जायेगा। विश्वविद्यालय के प्रोक्टर प्रो.वी.के. शुक्ला की अध्यक्षता में सम्पन्न दीक्षांत समारोह समितियों के संयोजको की बैठक हुई। बैठक में समारोह की तैयारियो पर चर्चा कर समीक्षा की गयी।
नौसेना एनसीसी ने शुरू किया 'मेनू-2022'
7यूपी नौसेना एनसीसी नौका अभियान दल ने नौका अभियान 'मेनू-2022' की शुरुआत हरगढ गांव घाट, मिर्ज़ापुर से किया। अभियान को एसडीएम ने हरी झंडी दिखाई। इस मौके पर कमांडर अरुण राय, कमान अधिकारी नवल एनसीसी बीएचयू, थाना प्रभारी हारगढ, एसडीआरएफ दल एवं स्थानीय निवासी हरगढ़ साक्षी रहे।
अभियान में शामिल होंगे 85 कैडेट्स
बता दें की इस नौका अभियान का नेतृत्व 7यूपी नौसेना एनसीसी इकाई के कमान अधिकारी कमांडर अरुण राय, कैंप कमांडेंट के तौर पर रहे हैं। इसका आयोजन 15 से 22 नवंबर के बीच किया जाना है। इसमें नौसेना एनसीसी के 60 कैडेट्स, 25 कर्मचारी, तीन डीके व्हेलर नौकाएं, एक जेमिनी एवं एक सुरक्षा नौका हिस्सा ले रहे हैं।
एनसीसी कैडेट्स इन नौकाओं में सेलिंग करते हुए गंगा नदी के रास्ते 22 नवंबर की शाम को रविदास घाट, वाराणसी पहुंचेंगे। इस दौरान यह अभियान गंगा नदी में करीब 153 किलोमीटर की यात्रा तय करेगा। ये अभियान दल प्रत्येक शाम गंगा तट स्थित गावों में रूकेगा। ये चिन्हित स्थान हैं डांगहर ( नवंबर 16), निफ्रा (17 नवंबर), विशुंधरपुर (18 नवंबर), भौराही (19 नवंबर), चुनार (20 नवंबर) एवं गंगपुर (29 नवंबर)। यह नौका अभियान दल आज शाम डांगहर में कैंप करेगा।