Meerut News: मेरठ में शादी कराने के नाम पर ठगी का बड़ा खेल, छह युवतियों समेत गिरोह के 15 सदस्य गिरफ्तार

Meerut News: मेरठ में सर्विलांस टीम, थाना मेडिकल, महिला थाना व थाना AHTU की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा शादी कराने के नाम ठगी करने वाले फर्जी गिरोह का पर्दाफाश किया गया है।

Report :  Sushil Kumar
Update: 2022-07-29 15:55 GMT

मेरठ: शादी कराने के नाम पर ठगी का बड़ा खेल

Meerut News: उत्तर प्रदेश के मेरठ में शुक्रवार को मेडिकल थाना क्षेत्र (medical station area) में सर्विलांस टीम, थाना मेडिकल, महिला थाना व थाना एएचटीयू की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा शादी कराने के नाम ठगी करने वाले फर्जी गिरोह का पर्दाफाश किया गया है। पुलिस (UP Police) ने इस गिरोह के 15 सदस्यों को गिरफ्तार (15 gang members arrested) किया है जिनमें छह युवतियां शामिल हैं।

गिरोह के मुखिया और उसकी सहयोगी महिला मौके से फरार होने में सफल हो गये, जिनकी गिफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं। पुलिस के अनुसार इस गिरोह ने थाना मेडिकल क्षेत्र में मैरिज ब्यूरो ऑफिस (marriage bureau office) खोल रखा था। यहां पर लड़की को दिखाकर शादी के नाम पर लोगों से ठगी का धंधा चल रहा था।

विवाह कराने के नाम पर फर्जी तरीके से पैसा हड़पने का खेल

पुलिस अधीक्षक नगर विनीत भटनागर ने पुलिस को मिली इस कामयाबी की बावत जानकारी देते हुए बताया कि आज थाना मेडिकल पर दिल्ली निवासी अमित शर्मा, मुरलीघर, मनोज श्रीवास्तव, अशोक श्रीवास्तव तथा जनपद मथुरा निवासी लवकेश गुप्ता द्वारा मेडिकल निवासी नीरज गर्ग व डिम्पल आदि के विरुद्ध विवाह पंजीकरण केन्द्र खोलकर उनका विवाह कराने के नाम पर फर्जी तरीके से पैसा हड़प किये जाने के सम्बन्ध में मु0अ0सं0- 310/2022 धारा 419,420 भादवि मु0अ0सं0- 311/2022 धारा 419,420 भादवि तथा मु0अ0सं0- 312/2022 धारा 419,420 भादवि पंजीकृत कराये गये।

इस मामले में सर्विलांस टीम, थाना मेडिकल, महिला थाना व थाना एएचटीयू की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा मेरठ निवासी जितेन्द्र ,प्रमोद मित्तल ,अंकित कुमार , हिमांशू,रोहित ,स्वीटी,शिल्पी , रितिका,ज्योति,दिपांशी, शिवानी, ममता, सोनी ,पूजा , रितू को गिरफ्तार किया गया। नगर पुलिस अधीक्षक के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ पर बताया कि फरार अभियुक्त नीरज गर्ग व उसके सहयोगी कु0 डिम्पल ने मिलकर गोपाल प्लाजा मेंडीकल में विवाह पंजीकरण केन्द्र नाम से कार्यालय खोल रखा है, जिसमें हम लोग नौकरी करते हैं।

विवाह पंजीकरण केन्द्र का प्रचार अखबार तथा सोशल मीडिया पर भी

नीरज गर्ग ने विवाह पंजीकरण केन्द्र का प्रचार अखबार तथा सोशल मीडिया पर किया हुआ है, जिसको पढ़कर स्थानीय व अन्य जनपद/राज्य के विवाह हेतु इच्छुक लोग फोन पर वार्ता करते थे। जिनको कार्यालय में बुलवाया जाता था, जिनसे पंजीकरण के नाम पर 8500/- आठ हजार पॉच सौ रुपये लिये जाते थे। उसके उपरान्त लड़की दिखाने तथा उसके परिजनों से मिलाने के लिये कोई दिनांक नियत की जाती थी, नियत दिनांक पर कार्यालय में काम करने वाली किसी एक लड़की को तैयार कर मिलवाया जाता था लड़की के साथ कार्यालय के ही महिला/पुरुष को अभिभावक के रुप में लड़के पक्ष से मिलवाया जाता था।

दोनो पक्ष एक दूसरे का नम्बर आदान प्रदान करते थे कुछ समय बाद पूर्व योजना के तहत लड़की विवाह हेतु इच्छुक आवेदन किये गये पुरुष से फोन पर बात करने लग जाती थी और उसको अपनी आवश्यकता या बीमारी का हवाला देकर पैसे प्राप्त करती थी। कुछ समय बाद धीरे धीरे फोन पर बात करना बन्द कर देती थी । फिर किसी अन्य ग्राहक को इसी तरह फंसाकर धोखाधड़ी से पैसे हड़प करते हैं ।

Tags:    

Similar News