Mathura News: मथुरा में बांके बिहारी के दर्शन को उमड़ा सैलाब, तभी हुआ कुछ ऐसा लोग हो गए शॉक्ड

Mathura Today News: नए साल की शुरुआत के साथ ही कान्हा की नगरी में भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा। वृन्दावन में बांके बिहारी, प्रेम मंदिर श्रीकृष्ण जन्मस्थान , बरसाना में राधा रानी नंदगांव, गोकुल और दाऊजी में लाखों की संख्या में भक्त पहुंचे।

Report :  Mathura Bharti
Update:2025-01-01 19:58 IST

Mathura Banke Bihari worship huge crowd 

Mathura News: बांके बिहारी पर आज नव वर्ष पर ऐसी भीड़ उमड़ी कि शव यात्रा का निकलना दुश्वार हो गया। शव यात्रा के फंसे होने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि शारदा प्रजापति पत्नी खेमो प्रजापति उम्र 56 वर्ष निवासी कुम्हार पाड़ा वृन्दावन की देर रात हार्ट अटैक से मृत्य हो गई। उनकी शव यात्रा सुबह 10 बजे मोक्ष धाम के लिए निकली लेकिन दाऊजी तिराहा पर फंस गई।

सूरज की पहली किरण के साथ आज नए साल का आगाज हो गया। नए साल की शुरुआत के साथ ही कान्हा की नगरी में भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा। वृन्दावन में बांके बिहारी, प्रेम मंदिर श्रीकृष्ण जन्मस्थान , बरसाना में राधा रानी नंदगांव, गोकुल और दाऊजी में लाखों की संख्या में भक्त पहुंचे। सबकी इच्छा थी कान्हा के दर्शन कर प्रभु से मंगल की कामना करना। हर कोई भक्त वृंदावन स्थित विश्व प्रसिद्ध भगवान बांके बिहारी के दर्शन कर दिन की शुरुआत करने के लिए पहुंचा था। जिसके चलते भक्तों की लंबी कतार लगी हुई थी वहीं आस्था का सैलाब भी देखने को मिला।

देश विदेश से दर्शन करने आए भक्तों का मानना है कि वह नए साल पर मंगल ही मंगल होने की कामना को लेकर यहां पहुंचे हैं। पिछले साल की अपेक्षा में यह साल और अधिक सुख ,शांति, यश कीर्ति देने वाला हो।

उधर भक्तों की उमड़ी भीड़ को देख पुलिस प्रशासन ने जोन और सेक्टर स्कीम लागू की थी। जाम की समस्या से निपटने के लिए शहरी क्षेत्र से बाहर अतिरिक्त पार्किंग भी बनाई गईं। इसी बीच शवयात्रा आ गई और भीड़ में फंस गई।



Tags:    

Similar News