Balrampur News: तराई में बर्फीली हवाओं ने बढ़ाई गलन, बावजूद नये साल पर मंदिरों में लगा तांता
Balrampur News: सर्द हवाओं ने ठंड बढ़ा दी है और पारा पांच डिग्री लुढ़क गया है। सोमवार को जहां न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था, वहीं बुधवार को यह 5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
Balrampur News: तराई क्षेत्र में पिछले तीन दिनों से सर्द हवाएं कहर बरपा रही हैं। सर्द हवाओं ने ठंड बढ़ा दी है और पारा पांच डिग्री लुढ़क गया है। सोमवार को जहां न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था, वहीं बुधवार को यह 5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। अधिकतम तापमान में भी गिरावट आई है। नए साल के पहले दिन सर्द हवाओं ने कहर बरपाया। बुधवार को दिनभर सूरज आसमान में छिपा रहा। बादल छाए रहने से ठंड का असर देखने को मिला।
दिनभर सर्द हवाएं चलने से लोगों की दिनचर्या प्रभावित रही, लोग मजबूरी में ही घरों से बाहर निकले। बुधवार को अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। ठंड से बचाव के लिए बलरामपुर नगर पालिका प्रशासन ने बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन और प्रमुख चौराहों समेत 15 स्थानों पर अलाव की व्यवस्था की है, जो नाकाफी है, हालांकि इन स्थानों पर अलाव जलने से नगर में आने वाले कुछ यात्रियों को ठंड से राहत जरूर मिल रही है।
हालांकि, कड़ाके की ठंड भी नववर्ष पर श्रद्धालुओं व युवाओं के उत्साह को कम नहीं कर सकी। लोग सुबह-सुबह ही जिले के प्रमुख मंदिरों में दर्शन के लिए पहुंच गए और पूरे दिन जिले के मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। ऐतिहासिक महत्व व प्राकृतिक सौंदर्य से परिपूर्ण जिले के धार्मिक स्थलों पर लोग दर्शन-पूजन करते नजर आए। मित्रों को उपहार देते व नववर्ष की शुभकामनाएं देते नजर आए। नववर्ष को लेकर युवक-युवतियों में खासा उत्साह देखा गया। होटलों व सार्वजनिक स्थानों पर नववर्ष का जश्न मनाया गया। तुलसीपुर स्थित शक्तिपीठ देवीपाटन मंदिर में सुबह लोगों की भारी भीड़ देखी गई। पूरे दिन श्रद्धालुओं ने मां पाटेश्वरी का पूजन-अर्चन किया।
इसी तरह बिजलीपुर स्थित बिजलेश्वरी देवी मंदिर, बलरामपुर नगर के झारखंडी मंदिर, उतरौला के ज्वाला देवी मंदिर, सोहेलवा के रहिया देवी मंदिर व झारखंडेश्वर महादेव मंदिर में भी पूजन-अर्चन के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गई। उधर, जिला मेमोरियल अस्पताल के जनरल फिजिशियन डॉ. ऋषि ने बताया कि सर्द हवाओं से बचाव बेहद जरूरी है। बिना किसी काम के बाहर न निकलें। अगर निकलें भी तो पूरे शरीर और कानों को ढककर रखें। ठंड से बचने के लिए गर्म पेय पदार्थों का सेवन करना चाहिए। बच्चों और बुजुर्गों के स्वास्थ्य का खास ख्याल रखें। कोई भी परेशानी होने पर तुरंत डॉक्टर से सलाह लें। ठंड में थोड़ी सी भी लापरवाही जानलेवा साबित हो सकती है।