Balrampur News: बलरामपुर में शीतलहर का प्रकोप जारी, दोपहर बाद निकला सूरज, ठिठुरन बरकरार

Balrampur News: गांव में लोग राहत के लिए खुद से लकड़ी आदि की व्यवस्था कर पूरे दिन अलाव का सहारा लेने को विवश दिखे हैं।;

Update:2025-01-19 21:53 IST

 बलरामपुर में शीतलहर का प्रकोप जारी, दोपहर बाद निकला सूरज, ठिठुरन बरकरार- (Photo- Social Media)

Balrampur News: तराई में रविवार को सुबह से धूप निकलने के बाद भी काफी ठंडा मौसम रहा। देर शाम शुरू हुआ घने कोहरे का प्रकोप सुबह तक जारी रहा। सुबह 09 बजे बाद निकली धूप ने कुछ राहत दिलाया। इस बीच लगातार चल रही बर्फीली हवाओं के कारण ठिठुरन बरकरार रही। ऐसे में ग्रामीण क्षेत्रों में लोग दिन में भी अलाव का सहारा लेने को विवश रहे। इसके बावजूद जिला प्रशासन की ओर से सभी प्रमुख स्थानों, चौराहों, रेलवे स्टेशनों,बस स्टेशनों पर अलाव की व्यवस्था अभी तक नहीं कराई गई। जबकि ठंड मौसम अपने चरम पर है इससे लोग ठंड से बेहाल दिखे। जिले में मौसम का मिजाज बर्फीले हवाओं के चलते ठंडा बना हुआ है।

ठंड के कारण वाहनों की रफ्तार पड़ी धीमी

शनिवार को दोपहर से धूप खिली जबकि रविवार को सुबह से धूप के कारण लोगों को कुछ राहत तो मिली थी, लेकिन देर शाम शुरू हुआ घने कोहरे का दौर रविवार को फिर से शुरू हो गया । इससे रात में वाहनों की रफ्तार काफी धीमी रही।

दोपहर में छाए कोहरे व तेज रफ्तार से चली पश्चिमोत्तर बर्फीली हवाओं के कारण ठिठुरन काफी बढ़ गई। इससे कोहरा दोपहर तक फुहार बन कर बरसता रहा। इससे जनजीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त हो गया। दोपहर बाद निकली धूप भी धुंध के कारण लोगों को कोई खास राहत नहीं दिला पाई। तेज बफीर्ली हवाओं के कारण लोगों को कंपकंंपाती ठंड से जूझना पड़ा।


अलाव का सहारा लेने को विवश

इसके बावजूद हरिहर गंज, मथुरा बाजार, उतरौला, तुलसीपुर, गैसड़ी मोड़, रेहरा बाजर सहित प्रमुख कस्बों व बाजारों में अलाव की व्यवस्था न होने से लोग ठंड से बेहाल रहे। हालांकि गांव में लोग राहत के लिए खुद से लकड़ी आदि की व्यवस्था कर पूरे दिन अलाव का सहारा लेने को विवश दिखे हैं। रविवार का न्यूनतम पारा 05 डिग्री सेल्सियस तथा अधिकतम तापमान 22डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।

Tags:    

Similar News