Balrampur News: पेड़ों की अवैध कटाई मामले में पुलिस ने एक रेंजर समेत तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार
Balrampur News: पुलिस ने वन क्षेत्र में पिछले काफी दिनों से हो रही अंधाधुंध कटान पर शुक्रवार को वनों की अवैध कटान में शामिल एक वन रेंजर सहित 3 लोगों को गिरफ्तार किया है।;
Balrampur News: जिले की पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने वन क्षेत्र में पिछले काफी दिनों से हो रही अंधाधुंध कटान पर शुक्रवार को वनों की अवैध कटान में शामिल एक वन रेंजर सहित 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने वनों की अवैध कटान में प्रयोग किए जा रहे 3 मोबाइल फोन भी बरामद किये हैं।
साथ ही डीएफओ ने लापरवाही बरतने के आरोप में दो वन कर्मियों को निलंबित भी कर दिया है। साथ ही वन विभाग ने भी गिरफ्तार रेंजर के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दे दिये हैं।
पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपितों की पहचान रेंजर बरहवां रेंज, राकेश पाठक, निवासी माधोकुंज, पुराना कटरा, प्रयागराज, अनूप शुक्ला और आजाद, पुत्र मंगतराम चौहान, निवासी पुरानी बाजार, तुलसीपुर, बलरामपुर के रूप में की है। एसपी विकास कुमार के अनुसार ये आरोपित वन विभाग के खैर के पेड़ों की अवैध कटान कर उन्हें बाजार में ऊंचे दामों में बेचते थे। बताया कि ये आरोपित पिछले 20 वर्षों से इस अवैध कार्य में शामिल थे।
एसपी ने बताया कि कीमती जंगली वृक्ष खैर के अवैध कटान की घटना के रोकथाम व घटना में संलिप्त आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए दिए गए सख्त निर्देश के क्रम में यह कार्रवाई की गई है। उन्होंने कहा कि यह लकड़ी चोरों का एक संगठित गिरोह है। इस गिरोह का मास्टरमाइंड पिंटू शुक्ला है, जो कि अभी पुलिस की पकड़ से बाहर है। पुलिस ने पिंटू शुक्ला के भाई अनुज शुक्ला व उसके सहयोगी को गिरफ्तार कर लिया है।
बताया गया है कि बीते दिनों चरनगहिया गांव के पास एक बाग में छुपा कर कई मोटी खैर की लकड़ी पकड़ी गई थी। इसी क्रम में पुलिस ने अपनी विवेचना आगे जारी रखी और मुखबिर की सूचना पर यह कार्रवाई अमल में लाई जा सकी है।