Balrampur News: फेक PhonePe एप की ठगी मामले में चार गिरफ्तार, भुगतान का मैसेज दिखाकर करते थे ठगी
Balrampur News: पुलिस ने फेक फोन-पे एप से फर्जी भुगतान की ठगी के आरोप में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिला पुलिस इस तरह से लगातार तीन घटनाओं के बाद हरकत में आई।;
Balrampur News: जिला पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। पुलिस ने फेक फोन-पे एप से फर्जी भुगतान की ठगी के आरोप में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिला पुलिस इस तरह से लगातार तीन घटनाओं के बाद हरकत में आई। बता दें कि ठग,साइबर ठगी के बाद अब मोबाइल एप से क्यूआर कोड भुगतान करने की आड़ में ठगी कर रहे है। ये ठग आपको भुगतान का मैसेज दिखाएंगे जो कि फर्जी होता था। और फिर धीरे से खिसक जाएंगे और आप पेमेंट का इंतजार ही करते रह जाएंगे। बलरामपुर में इस तरह से लगातार तीन वारदातों के बाद हरकत में आई पुलिस ने दुकान व पेट्रोल पंप पर इसी तरह से ठगी करने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
एसपी विकास कुमार ने बुधवार को बताया कि इस प्रकार की शिकायत आ रही थी। उन्होंने बताया कि इस तरह की साइबर ठगी की घटनाओं का खुलासा करने के लिए एएसपी नम्रिता श्रीवास्तव व सीओ सिटी बृजनंदन राय के नेतृत्व में दो टीमें गठित की गई। टीम ने देहात कोतवाली के फुलवरिया बाइपास नरकटिया मोड़ के निकट थाना तुलसीपुर के सोनुपर धुतकहवा निवासी चंद्रप्रकाश यादव उर्फ राजन यादव, थाना गौरा चौराहा के रमनगरा निवासी पंकज यादव, थाना तुलसीपुर के देवीपाटन निवासी प्रियांशु गुप्ता व देहात कोतवाली के अगरहवा निवासी राजेश श्रीवास्तव को गिरफ्तार कर लिया। एसपी ने बताया कि चंद्रप्रकाश के पास से एक पिस्टल, दो कारतूस, पंकज यादव के पास से एक कट्टा व कारतूस, तीन मोबाइल एटीएम कार्ड व काल टेप बरामद किया गया। एसपी ने बताया कि पूछताछ के दौरान राजन यादव ने बताया कि चारों लोग मिलकर प्रियांशु व इरशाद के मोबाइल से फेक फोन ऐप के माध्यम से दुकान व पेट्रोल पंप पर भुगतान का फर्जी संदेश दिखाकर भाग जाते थे, जबकि वास्तव में भुगतान नहीं होता था। कार के नंबर पर काले रंग वाले टेप को चिपकाकर फर्जी नंबर लगा देते थे, जिससे पुलिस की पकड़ में न आ सकें। एसपी ने घटना का खुलासा करने वाली टीम को पुरस्कार देकर सम्मानित किया है।
एसपी ने बताया कि विगत 12 जनवरी को नगर कोतवाली के मोहल्ला सिविल लाइन निवासी शिवदत्त द्विवेदी ने शिकायत की थी कि विगत 30 दिसंबर की रात 1.36 बजे कार के चालक व अन्य दो लोगों ने 3189 रुपये का पेट्रोल भरवाया। भुगतान का फर्जी मैसेज दिखाकर ठगी को अंजाम दिया। इस दौरान पुलिस ने तीन अन्य अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।इसी तरह उतरौला कोतवाली के सुभाषनगर निवासी विकास गुप्ता ने पुलिस को तहरीर दी थी। कहा था कि कार सवार चार लोग उनकी दुकान पर जैकेट खरीदने आए। दो हजार रुपये की तीन जैकेट खरीदा और फर्जी पेमेंट का स्क्रीनशॉट दिखाकर भुगतान किया लेकिन पैसा नहीं आया। पुलिस ने चार अज्ञात के विरूद्ध मुकदमा दर्ज किया।इसी तरह से थाना ललिया के नई बस्ती निवासी महेश पासवान ने कार सवार तीन अज्ञात के विरूद्ध तहरीर दी कि फर्जी भुगतान दिखाकर 14 हजार रूपये की बैटरी खरीद करके उनके साथ ठगी कर लिया।