Balrampur News: बलरामपुर में 13 परीक्षा केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जवाहर नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा सम्पन्न
Balrampur News: विद्यालय के प्रधानाचार्य पीके रॉय ने बताया कि केंद्रों पर परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुई हैं। कड़ी सुरक्षा के बीच परीक्षा हुई है। इस दौरान परीक्षार्थियों में परीक्षा को लेकर केन्द्रों पर काफी उत्साह देखा गया है।;
Balrampur News: शनिवार को बलरामपुर जनपद के 13 परीक्षा केंद्रों पर कड़ाके की ठंड के बीच जवाहर नवोदय विद्यालय के लिए प्रवेश परीक्षा सम्पन्न कराई गई है। कड़ाके की ठंड के बावजूद अभिभावक बच्चों को प्रवेश परीक्षा करने के लिए केंद्र पर पहुंचे। डीआइओएस मृदुला आनंद ने बताया कि सभी केंद्रों पर शांति पूर्वक परीक्षा कराई गई है।
80 सीटों के लिए हुई प्रवेश परीक्षा
जिले में कक्षा -6 में रिक्त 80 सीटों के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा हेतु पहले से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था प्रशासन ने कर रखी थी। जिले में प्रवेश परीक्षा के लिए 13 केंद्र बनाए गए हैं जिन पर 5,721 विद्यार्थी प्रवेश परीक्षा में शामिल होने थे। जिला विद्यालय निरीक्षक विनय कुमार ने बताया कि जवाहर नवोदय में कक्षा छह में आगामी सत्र के लिए 80 सीट रिक्त रही हैं, इन पर जिले भर से 5,721 विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। इनमे 3,047 छात्र तथा 2,565 छात्राएं परीक्षा में शामिल हुई।
सुबह 11:00 बजे से दोपहर 1:00 तक परीक्षा चली। प्रशासन ने छात्रों को एक घंटा पहले परीक्षा केन्द्र पर पहुंचने के लिए समय दिया गया है। सभी 13परीक्षा केन्द्र पर विकास खंड मुख्यालयों के इंटर कालेजों में स्थापित किए गए थे। परीक्षा केंद्रों में एमपीपी इंटर कालेज में सर्वाधिक 816, छात्र, डीएवी इंटर कालेज और मथुरा बाजार केन्द्र में 792-792 और गैसड़ी इंटर कालेज में 771, पन्ना लाल सरावगी किसान बालिका इंटर कालेज बेल्डीह में 497,बालिका इंटर कालेज में 495 व अन्य परीक्षा केंद्रों पर व्यवस्थित तरीके से अभ्यर्थियों ने प्रवेश परीक्षा दी है।
परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न
बताया गया है कि सुरक्षा मानकों के तहत परीक्षार्थियों को केवल प्रवेश पत्र और पेन ले जाने की अनुमति दी गई थी। किसी भी तरह की कोई इलेक्ट्रॉनिक सामग्री कोई भी अभ्यार्थियों को ले जाने की अनुमति नहीं दी गई है। विद्यालय के प्रधानाचार्य पीके रॉय ने बताया कि केंद्रों पर परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुई हैं। कड़ी सुरक्षा के बीच परीक्षा हुई है। इस दौरान परीक्षार्थियों में परीक्षा को लेकर केन्द्रों पर काफी उत्साह देखा गया है।