Bijnor flood News: बाढ़ से परेशान हैं किसान तो पशुओं के सामने चारे का संकट
कोहरपुर गांव में आज एसडीआरएफ की टीम ने मोटर बोट से रेस्क्यू करके गंगा के उस पार फंसे कुछ लोगों को बचाया है;
Bijnor News: हर साल की तरह इस बार भी जिले में बाढ़ ने कई गांव को अपनी चपेट में ले लिया है। पहाड़ों पर हो रही बारिश से लगातार पानी का जलस्तर बढ़ा हुआ है। उधर प्रशासन की टीम व पुलिस टीम द्वारा लगातार गंगा क्षेत्रों से जुड़े सभी गांव पर निगरानी रखी जा रही है। कोई भी गंगा खादर क्षेत्र का रहने वाला व्यक्ति गंगा के उस पार खेती करने ना जा सके इसके लिए लगातार पुलिस टीम द्वारा ग्रामीणों को जागरुक करने का काम किया जा रहा है। उधर बाढ़ के पानी से जहां खेती बर्बाद हो गई है तो पशुओं के सामने चारे का संकट भी खड़ा हो गया है।
बता दें कि मंडावर क्षेत्र के कई गांव मीरापुर, कोहरपुर, शिमली कला, देवलगढ़, रावली और अन्य कई गांव इस समय बाढ़ से प्रभावित हैं। इन सभी गांव से प्रशासन द्वारा लोगों को हटा दिया गया है। उधर गंगा के उस पार खेती करने वाले लगभग 46 लोगों को अब तक रेस्क्यू करके बचाया गया है। मंडावर थाना क्षेत्र के थाना अध्यक्ष मनोज कुमार लगातार पुलिस टीम के साथ बाढ़ के क्षेत्रों में दौरा कर रहे हैं। कोई अनहोनी ना हो इसके लिए थाना अध्यक्ष द्वारा समय-समय पर बाढ़ क्षेत्र में जाकर ग्रामीणों को जागरुक करने का काम किया जा रहा है। गंगा के तेज बहाव में कोई भी ग्रामीण नाव लेकर गंगा के उस पार खेती करने ना जाए इसके लिए पुलिस टीम द्वारा सभी ग्रामीणों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं।
कोहरपुर गांव में आज एसडीआरएफ की टीम ने पहुंचकर गंगा के उस पार फंसे कुछ लोगों को बचाने के लिए मोटर बोट से रेस्क्यू किया है। प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा भी गंगा क्षेत्रों का समय समय पर दौरा करके लोगों को बचाने का काम किया जा रहा है। उधर इस बाढ़ से गन्ने की खेती सहित कई खेतियां प्रभावित हुई हैं। वही पानी ज्यादा आने के कारण पशुओं का चारा पूरी तरीके से नष्ट हो गया है। जिससे पशुओं के सामने चारे का संकट पैदा हो गया है।