Meerut News: भाकियू कल करेगी तहसीलों पर धरना प्रदर्शन, 'राष्ट्रीय नीति रूपरेखा' की प्रति जलाकर करेगी विरोध दर्ज
Meerut News: किसान स्थानीय समस्याओं का निस्तारण धरना स्थल पर ही कराएंगे और गन्ना मूल्य घोषित कराने संबंधी ज्ञापन दोबारा सौंपेंगे और राष्ट्रीय नीति रूपरेखा की प्रति जलाकर उसका विरोध करेंगे।;
Meerut News: भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता कल 13 जनवरी को तहसील मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन कर राष्ट्रीय नीति रूपरेखा की प्रति जलाकर विरोध प्रदर्शन जताएगी। भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष अनुराग चौधरी ने आज कहा कि भाकियू इस दौरान गन्ना मूल्य एवं तहसील स्तर स्थानीय मांगो को भी उठाएगी।
जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी ने सभी पदाधिकारियों को अपने अपने क्षेत्र की तहसील पहुंचने का आव्हान किया ओर इस धरना प्रदर्शन को सफल बनाने हेतु अपने आवास पर नांगलताशी में तहसील अध्यक्ष एवं अन्य पदाधिकारियों के साथ मीटिंग कर किसान समस्याओं को लेकर संघर्ष करने का आव्हान किया।
राष्ट्रीय नीति रूपरेखा की प्रति जलाकर उसका विरोध करेंगे
जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी ने बताया कि कल सभी तहसीलों पर धरना प्रदर्शन होगा स्वयं वे भी धरना प्रदर्शन में शामिल होंगे। इस दौरान किसान स्थानीय समस्याओं का निस्तारण धरना स्थल पर ही कराएंगे और गन्ना मूल्य घोषित कराने संबंधी ज्ञापन दोबारा सौंपेंगे और राष्ट्रीय नीति रूपरेखा की प्रति जलाकर उसका विरोध करेंगे।
भाकियू नेता ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा घोषित कृषि विपणन पर राष्ट्रीय नीति रूपरेखा (एनपीएफएएम) का मसौदा ‘अब निरस्त हो चुके तीन कृषि कानूनों को फिर से लागू करने का एक खतरनाक तरीका है। उन्होंने आरोप लगाया गया कि अगर इसे लागू किया गया तो यह मंडी व्यवस्था को नष्ट कर देगा।
जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी ने आगे बताया कि 15 जनवरी किसान प्रयागराज (महाकुंभ) चिंतन शिविर में प्रतिभाग करने संगम रेल से सैंकड़ों की संख्या में जाएंगे और राष्ट्रीय कार्यकारणी में प्रतिभाग करेंगे और आगामी रणनीति तय करेंगे। इस दौरान तहसील अध्यक्ष मोनू टिकरी, हर्ष चहल, नरेश मवाना, देशपाल हुडा, अनूप यादव, सत्येंद्र तालियान, मनोज आदि मौजूद रहे।