Bulandshahr News: गुलावटी में DFCC के रेलवे ट्रैक से ट्रैक चेंजर मोटर चोरी, 3 गिरफ्तार

Bulandshahr News: जनपद के गुलावठी कोतवाली क्षेत्र में DFCC(डेडीकेटेड फ्रंट कॉरिडोर) के रेलवे ट्रैक से ट्रैक चेंजर की मोटर मशीन चोरी करने के मामले में पुलिस ने FIR दर्ज होने के बाद 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया;

Report :  Sandeep Tayal
Update:2025-01-12 20:10 IST

Bulandshahr News

Bulandshahr News: यूपी के बुलंदशहर में जनपद के गुलावठी कोतवाली क्षेत्र में DFCC(डेडीकेटेड फ्रंट कॉरिडोर) के रेलवे ट्रैक से ट्रैक चेंजर की मोटर मशीन चोरी करने के मामले में पुलिस ने FIR दर्ज होने के बाद 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से ट्रैक चेंजर मोटर का सामान कॉपर वायर आदि बरामद किए है।एसएसपी के मुताबिक ट्रेक चेंजर मोटर चोरी होने से DFCC पर बड़ा रेल हादसा हो सकता था, बता दें कि इस ट्रैक पर मालगाड़ियां चलती है।

इधर दर्ज उधर की गिरफ्तारी

एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि स्वाट टीम प्रभारी राहुल चौधरी और गुलावठी थाना प्रभारी निरीक्षक सुनीता मालिक व आरपीएफ टीम द्वारा संयुक्त कार्रवाई की गई, जिसमें रेलवे ट्रेक से रेलवे के मोटर चोरी करने वाले गिरोह के 3 सदस्यों को ग्राम अकबरपुर रेलवे अंडरपास के निकट स्थित बाग से मोटर के पार्ट्स, 2 लच्छे तांबे के तार, मोटर के कवर, चोरी करने के उपकरण आदि सहित गिरफ्तार किया गया। गुलावटी पुलिस ने सुधीर उर्फ तोतला पुत्र किशन चंद, फिरोज पुत्र बाबू ,सलमान पुत्र फारूख निवासी ग्राम भमरा थाना गुलावठी जिला बुलंदशहर को जेल भेज दिया है।

हो सकता था रेल हादसा

एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी है जिनके द्वारा रेलवे ट्रेक से छेड़छाड़ करने से रेलगाड़ी का पटरी से उतरकर दुर्घटनाग्रस्त होने से डी-रेलमेन्ट होने की प्रबल सम्भावना थी। रेलवे सुरक्षा को दी चुनौती, रेलवे ट्रैक पर 2 महीने में की 2 बार चोरी दरअसल 10 नवंबर 2024 को किमी. नं 902/13-14 के निकट प्वाइंट मशीन 202 ए के मोटर व एल-27 बॉक्स के वायर काटकर क्षतिग्रस्त कर दिया था। 10 नवंबर 24 को सिग्नल विभाग को सूचना मिली तो जेई सुरक्षा विजय त्यागी तथा यतेंद्र कुमार ने घटना स्थल का दौरा किया तो एल-27 का बॉक्स का ताला टूटा हुआ दिखाई दिया। इस बॉक्स के तीन केबिल 12 कोर, 1 केबल 6 क्वड, व एक पावर केबिल क्षतिग्रस्त तथा 202 ए के कवर को मोड़कर प्वाइंट मशीन से कवर हटाकर मोटर चोरी करने का प्रयास किया गया था।

जिसकी अब जनवरी 2025 में FIR दर्ज कराई गई। यही नहीं 2.1.2025 को थाना गुलावठी क्षेत्रान्तर्गत न्यू गुलावठी रेलवे स्टेशन के प्वाइंट से तीन केबिल 12 कोर, 1 केबल 6 क्वड, व एक पावर केबिल क्षतिग्रस्त तथा 202 ए के कवर को मोड़कर प्वाइंट मशीन से कवर हटाकर मोटर चोरी करने का प्रयास किया गया था। इसी कारण ट्रैक के कई प्वाइंट फेल हो गए थे। जेई का दावा है कि चोरों की इस हरकत से भी रेल दुर्घटना हो सकती थी। डीएफसीसी लाइन किलोमीटर 902/13-14 के बीच प्वाइंट नंबर 202ए पर हुई। जब स्टेशन मास्टर को प्वाइंट फ्लैशिंग की समस्या का पता चला, तो उन्होंने तुरंत सिग्नल टेलीकॉम स्टाफ को सूचित किया। जांच में पता चला कि प्वाइंट मशीन गायब थी, जिससे ट्रेन के पटरी से उतरने का गंभीर खतरा था। जिसके बाद रेलवे विभाग में हड़कंप मच गया, आनन फानन में दोनों को रिपोर्ट दर्ज कराकर चोरों का पता लगा गिरफ्तार किया गया।

Tags:    

Similar News