Bulandshahr News: बुलंदशहर मुठभेड़ में अमरोहा का इंटरस्टेट इनामी बदमाश शानू हुआ लंगड़ा
Bulandshahr News: कोतवाली देहात पुलिस की गौ कशों से मुठभेड़ हो गई, एसपी सिटी शंकर प्रसाद ने बताया कि मुठभेड़ में ₹10000 का इनामी बदमाश शानू पैर में पुलिस की गोली लगने से लंगड़ा हो गया,;
Bulandshahr News: यूपी के बुलंदशहर में पुलिस का ऑपरेशन लंगड़ा जारी है, देर रात को कोतवाली देहात पुलिस की गौ कशों से मुठभेड़ हो गई, एसपी सिटी शंकर प्रसाद ने बताया कि मुठभेड़ में ₹10000 का इनामी बदमाश शानू पैर में पुलिस की गोली लगने से लंगड़ा हो गया, घायल बदमाश शानू के खिलाफ दिल्ली और यूपी में 9 मुकदमे दर्ज है
गौकशी की वारदात करते उससे पहले ही मुठभेड़ में कर दिया लंगड़ा
बुलंदशहर के एसपी सिटी शंकर प्रसाद ने बताया कि बीती रात्रि बाइक पर दो बदमाश आवारा गोवंश को पड़कर जंगलों में गौ हत्या कर गोकशी की वारदात करने की फिराक में थे, वह गौकशी की वारदात को अंजाम देते उससे पहले ही पुलिस से मुठभेड़ हो गई पुलिस सतर्कता से गौकशी की वारदात बच गई, उन्होंने बताया कि थाना कोतवाली नगर पुलिस एक सूचना के आधार पर खालसा तिराहे पर संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनो की चैकिंग शुरू कर दी, तभी एक बाइक पर 2 संदिग्ध युवक आते हुए दिखाई दिये जिनको रूकने का इशारा किया गया तो नही रुके, बल्कि बाइक को तेजी से मोड़कर भागने लगे, बदमाशों ने अपने आपको घिरता देख पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी, आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग में एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया जिसे गिरफ्तार किया गया व दूसरा बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया, घायल अवस्था में गिरफ्तार बदमाश की पहचान शानू उर्फ नन्हे पुत्र महबूब निवासी ग्राम उझाती थाना सैदनगली जनपद अमरोहा के रुप में हुई हैं, जिसको जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बदमाश के कब्जे से अवैध असलहा, कारतूस व बाइक आदि बरामद की गई है।