Bulandshahr News: FDA ने 44 करोड़ का मिल्क पाउडर, मिलावटी आटा बनाने वाली फ्लोर मिल पकड़ी

Bulandshahr News:;

Report :  Sandeep Tayal
Update:2025-01-09 22:28 IST

bulandshahr FDA seizes flour mill making adulterated flour and milk powder worth 44 crore  (फोटो सोशल मीडिया)

Bulandshahr News: यूपी के बुलंदशहर जनपद के स्याना में खाद्य सुरक्षा विभाग क्वांटम ने छापेमार कार्रवाई की है, खाद्य सुरक्षा विभाग बुलंदशहर के सहायक आयुक्त विनीत कुमार ने बताया कि FDA की टीम ने स्याना में सेलखड़ी , चावल की किनकी, चावल की भूसी मिलाकर आटा बनाने वाली एक फ्लोर मिल पकड़ी है , जहां भारी मात्रा में सेलखड़ी, भूसी आदि मिलावट करने वाली सामग्री भी मिली है, वहीं वेयर हाउस में बिना लाइसेंस के भंडारित किए गए 44 करोड़ के 45000 स्कीम मिल्क पाउडर के कट्टों को पकड़ उनकी बिक्री पर अग्रिम आदेश तक रोक लगा दी है। मामले की GST विभाग भी जांच कर रहा है। कुल 7 सैंपल ले जांच को भेजे जा रहे है।

सावधान! प्योर व्हाइट रोटी मिलावटी हो सकती है

मिलावटखोर मुनाफे के लिए सेहत के दुश्मन बन रहे है ऐसी ही एक और मिलावटखोरी का बुलंदशहर की खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने छापा मारकर किया। स्याना में चल रही फ्लोर मिल में सेलखड़ी, चावल की किनकी, भूसी के पाउडर की गेहूं के आते में मिलावट की जा रही थी। बताया जाता है कि सलेखड़ी और चावल की किनकी मिलाये जाने से जहां रोटी सफेद हो जाती है वहीं रोटी क्रंची बनती है। चावल की भूसी जो पशु आहार में मिलाई जाती है उसे भी पीसकर गेहूं के आटे में मिलावटखोरी की जा रही है। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन बुलंदशहर के पूर्व अध्यक्ष डॉ संजीव अग्रवाल ने बताया कि सेल कड़ी स्टोन पाउडर है जो मानव स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है यह आंतों से चिपक पेट रोग उत्पन्न करती है। उन्होंने बताया कि अपने सामने गेहूं पिसवाकर चोकर युक्त आटे की रोटी का सेवन ही करना चाहिए।

बुलंदशहर, हापुड़ सहित दिल्ली - एनसीआर में मिलावटी गेहूं का आटा सप्लाई

खाद्य सुरक्षा विभाग बुलंदशहर के सहायक आयुक्त विनीत कुमार ने बताया कि खाद्य सुरक्षा अधिकारी सनजीत कुमार, महेश कुमार, अनिल कुमार कौशल, कमलेश कुमार, तथा सेनेट्री सुपरवाईजर बिहारी लाल शुक्ला आदि की टीम ने स्याना तहसील के गांव बिरौली में स्थित एशिया फ्लोर मिल पर छापामारा, ध्रुव शर्मा फ्लोर मिल के मालिक है जब कि बेटा शांतनु शर्मा डायरेक्टर है।


वहां मिलावटी गेहूं का आटा तैयार किया जा रहा था, फ्लोर मिल में सेलखड़ी, भूसी, किनकी आदि मिलाकर गेहूं का आटा तैयार किया जा रहा था। फ्लोर मिल के गोदाम से 50 किग्रा0 के 176 बैग (कुल मात्रा 90 कुन्टल) सेलखड़ी का स्टाक मिला। फ्लोर मिल में पैकिंग स्थल पर आटे में मिलाने हेतु सेलखडी मिली। साथ ही गेहूँ में सेलखड़ी एवं चावल की किनकी और भूसी मिलाकर उनको पीसा जा रहा था। यहाँ से सेलखड़ी पाउडर, 2 आटे के नमूने, चावल की किनकी सहित कुल 5 नमूने लिए गए , बरामद सेलखड़ी के कट्टों को सीज किया गया है। खाद्य सुरक्षा विभाग बुलंदशहर के सहायक आयुक्त विनीत कुमार ने बताया कि इसके द्वारा रात्रि में मिलावटी आटा तैयार कर बुलंदशहर, आस-पास के जनपदों और दिल्ली में बेचा जाता है।

बिना लाइसेंस मिले 44 करोड़ के दूध पाउडर की बिक्री पर रोक, लिए सैंपल

खाद्य सुरक्षा विभाग बुलंदशहर के सहायक।आयुक्त विनीत कुमार ने बताया कि एक वेयर हाउस में कुछ फूड आईटम संग्रहित करने की मिली जानकारी पर टीम द्वारा उसका निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान वेयर हाउस में लगभग 44 करोड़ के 45000 स्किम्ड मिल्क पाउडर के कट्टों का भण्डारण पाया गया। मौके पर जानकारी करने पर पता चला कि यहाँ इनके पास कोई फूड लाइसेंस नही है। बिना लाइसेंस के स्किम्ड मिल्क पाउडर को भण्डारित किया जा रहा था। मौके से स्किम्ड मिल्क पाउडर के दो अलग-अलग ब्रांड के 2 नमनें लिए है जिन्हें जांच को भेजा जाएगा।



Tags:    

Similar News