Bulandshahr News: नौकरी लगते ही पत्नी ने पति को ठुकराया, मांग रहीं तलाक!, पीड़ित पति बोला..मुझे मेरी बीवी दिलाओ

Bulandshahr News:बुलंदशहर में सरकारी अस्पताल में आशा की नौकरी लगने पर पत्नी द्वारा पति को ठुकराने का मामला प्रकाश में आया है।;

Report :  Sandeep Tayal
Update:2025-01-11 09:47 IST

bulandshahr news (social media)

Bulandshahr News: यूपी के बुलंदशहर में सरकारी अस्पताल में आशा की नौकरी लगने पर पत्नी द्वारा पति को ठुकराने का मामला प्रकाश में आया है। हालांकि पीड़ित पति को तलाक न देने पर मरवाने की धमकी दिलाए जाने के भी आरोप पीड़ित पति ने लगाए हैं और पहासू पुलिस से न्याय और सुरक्षा की गुहार लगाई है। जिससे पीड़ित पति इन दिनों अवसादग्रस्त है। पीड़ित पति ने सरकार से गुहार लगाई है कि मुझे मेरी बीवी दिला दो।

पीड़ित पति से लगाई सुरक्षा , न्याय की गुहार

जानकारी के अनुसार पहासू निवासी कामिल का निकाह लगभग 9 वर्ष पहले सम्भल निवासी युवती से हुआ था। दोनों के 5 व 7 वर्ष के दो पुत्र है। कामिल की माने तो उसने अपनी पत्नी को मेहनत मजदूरी कर पढ़ाया लिखाया, नौकरी के लिए आवेदन कराए, परीक्षाएं भी सिर्फ इसीलिए दिलाने गया ताकि परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक हों सके, लेकिन उसे क्या पता था कि नौकरी लगते ही पत्नी उसे ठुकरा देगी, आरोप है कि गत वर्ष उसकी पत्नी की ANM के पद पर नौकरी लग गई जिसके बाद वो अपने मायके चली गई यही नहीं नौकरी लगने के बाद अब पत्नी अपने पति को ठुकरा रही है। मायके में नौकरी लगते ही पत्नी ने पति पर मारपीट की झूठी शिकायत भी की, जिसके बाद सम्भल के वन स्टॉप सेंटर में सितम्बर 2024 में शिकायत दर्ज करा दी जहां कई तारीखें पड़ने पर पति के साथ सुसराल आने को तैयार नहीं हुई तथा पति से फैसला कराने की अपनी ही बात पर अड़ी रही, जबकि पति उसकी मान मनोव्वल कर उसको अपने साथ रखना चाहता है, इसके बाबजूद अपने परिवार को बचाने के खातिर पीड़ित पति 7 माह तक वहां मजदूरी कर किराए के मकान में रहा। लेकिन पत्नी ने अपने भाई व भतीजे व दबंगों के द्वारा मारपीट कर उसको वहां से भगा दिया।

आरोप है कि फोन कर तलाक की मांग कर रही है , अब 8 जनवरी को दबंगों से फोन करा तलाक न देने पर मरवाने की धमकियां दी जा रही है। पीड़ित पति का दावा है कि उसके पास सभी काल रिकॉर्डेड है। वहीं पहासू थाना प्रभारी निरीक्षक रामफल सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर जांच की जा रही है। शीघ्र ही जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

Tags:    

Similar News