Bijnor love Jihad Case: मध्य प्रदेश की युवती का कराया धर्म परिवर्तन, हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने दी पुलिस को सूचना

गुलजार नाम का मुस्लिम लड़का मध्य प्रदेश के किसी कारखाने में काम करता था। उसी दौरान गुलजार की मुलाकात उसी कारखाने में एक हिंदू युवती से हुई। गुलजार युवती को बहला-फुसलाकर बिजनौर के शाहपुर खेड़ी अपने घर ले आया। जहां पर कुछ दिन पहले गुलजार ने युवती के साथ निकाह कर धर्म परिवर्तन किया।;

Written By :  ‪Rohit Tripathi‬
Published By :  Pallavi Srivastava
Update:2021-07-05 12:34 IST

Bijnor News:  लव जिहाद के मामले को लेकर जिले में एक बार फिर से दूसरे समुदाय के युवक पर हिंदू संगठन के लोगों ने युवती का प्रेम विवाह के बाद धर्म परिवर्तन करने का आरोप लगाया है। हिंदू संगठन द्वारा सूचना देने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवती को बरामद कर लिया है। और मध्य प्रदेश की रहने वाली युवती के घरवालों को इसकी सूचना दे दी है। पुलिस का कहना है कि मध्य प्रदेश में युवती के गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज है। पुलिस ने युवती के परिजनों को सूचना दे दी है। घरवालों की तहरीर के आधार पर पुलिस कार्रवाई करेगी।

पुलिस को जानकारी देते हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ता pic(social media)

बता दें कि जिले की शाहपुर खेड़ी में गुलजार सैफी नाम के युवक के घर हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने छापा मारा। छापेमारी में घर पर मध्य प्रदेश की रहने वाली फरार हिंदू युवती मिली। मौके पर जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने फरार युवती को बरामद करते हुए थाने ले आई। हिंदू जागरण मंच प्रांत के महामंत्री जितेंद्र बेस की मानें तो 22 अप्रैल को फरार हिंदू युवती की गांव केलवा खुर्द थाना कान्ही वाज मध्य प्रदेश में परिजनों ने गुमशुदगी दर्ज कराई थी। तभी से युवती घर से लापता चल रही थी।

 प्रवीण रंजन सिंह, एसपी सिटी बिजनौर pic(social media)

ये है पूरा मामला

गौरतलब है कि गुलजार नाम का मुस्लिम लड़का मध्य प्रदेश के किसी कारखाने में काम करता था। उसी दौरान गुलजार की मुलाकात उसी कारखाने में एक हिंदू युवती से हुई। दोनों को प्यार हुआ और गुलजार युवती को बहला-फुसलाकर बिजनौर के शाहपुर खेड़ी अपने घर ले आया। जहां पर कुछ दिन पहले गुलजार ने युवती के साथ निकाह कर धर्म परिवर्तन किया। हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया है कि आए दिन धर्म परिवर्तन के मामले सामने आ रहे हैं। अगर पुलिस प्रशासन इसे नहीं रोक पाया तो फिर जागरण मंच खुद कोई ठोस कदम उठाने पर मजबूर हो जाएगा। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवती की बरामदगी करते हुए मध्य प्रदेश की पुलिस व परिजनों को सूचना दे दी है। घरवालों की तहरीर के आधार पर पुलिस कार्रवाई करेगी।

Tags:    

Similar News