Bijnor Political News: पंचायत चुनाव को लेकर बढ़ी सरगर्मियां, बीजेपी प्रत्याशी पर लगे गंभीर आरोप

पंचायत पद की अध्यक्ष की दावेदारी कर रही चरनजीत कौर के संबंध में सिख समाज के लोग डीएम से मिले

Written By :  ‪Rohit Tripathi‬
Published By :  Pallavi Srivastava
Update:2021-06-16 14:48 IST

Bijnor News: उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव तारीख की घोषणा होने के बाद सरगर्मियां बढ़ गईं हैं। पंचायत चुनाव को लेकर गठबंधन प्रत्याशी ने बीजेपी प्रत्याशी पद के दावेदार पर गंभीर आरोप लगाया है। सपा के गठबंधन प्रत्याशी चरणजीत कौर के समर्थकों ने आज समाजवादी पार्टी कार्यालय से प्रदर्शन करते हुए कलेक्ट्रेट ऑफिस पहुंचे और वहां पहुंचकर डीएम से शिकायत की कि सिख समाज के प्रत्याशी को प्रशासन द्वारा परेशान किया जा रहा है और जिला पंचायत के सदस्यों को लगातार डराने और धमकाने का काम किया जा रहा है। सिख समाज के सैकड़ों लोग आज पंचायत चुनाव को लेकर डीएम से मिले।

बता दें कि जिला पंचायत अध्यक्ष के पद को लेकर जहां बीजेपी ने पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष साकेन्द्र चैधरी को अपने जिले से प्रत्याशी बनाया है। तो वहीं सपा व अन्य पार्टियों के गठबंधन से सिख समाज के चरनजीत कौर को पंचायत अध्यक्ष पद का प्रत्याशी घोषित किया गया है। चुनाव की घोषणा के बाद से पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव में सरगर्मियां बढ़ गई हैं। इसको लेकर दोनों प्रत्याशी पद के दावेदार सदस्यों की जोड़ गांठ में लग गए हैं। इसी जोड़ गाठ को लेकर समाजवादी व अन्य पार्टी के प्रत्याशी पद के चरनजीत कौर के पक्ष में आज सिख समाज के लोगों ने डीएम से शिकायत करते हुए कहा कि बीजेपी प्रत्याशी पद के साकेन्द्र चैधरी द्वारा प्रशासन के बल पर सदस्यों को डराने और धमकाने का काम लगातार जारी है। बीजेपी प्रत्याशी पद के दावेदार को जिताने के लिए प्रशासन द्वारा लगातार सदस्यों का उत्पीड़न किया जा रहा है। प्रशासन द्वारा उत्पीड़न ना किया जाए इसके लिए आज सिख समाज के लोगों ने जिला पंचायत पद की अध्यक्ष की दावेदारी कर रही चरनजीत कौर के संबंध में सिख समाज के लोग डीएम से मिले हैं।

Tags:    

Similar News