Hapur News: कार सवारों नें बीच सड़क पर किया हैरतअंगेज स्टंट, वीडियो वायरल,पुलिस नें की कार्यवाही

Hapur News: इस संबंध में गढ सर्किल सीओ स्तुति ने बताया कि यह स्टंट न केवल यातायात नियमों का उल्लंघन है, बल्कि इससे आम जनता की सुरक्षा को भी खतरा हो सकता है।;

Report :  Avnish Pal
Update:2025-02-07 21:49 IST

Hapur News

Hapur News: इन दिनों सोशल मीडिया का भूत लोगों पर इस कदर सवार रहता है कि रील और वीडियो बनाने के चक्कर में वो सारे नियमों और कानून को ताक पर रख देते हैं।ऐसा ही एक मामला जनपद हापुड़ के थाना बहादुरगढ क्षेत्र के ड़ेहरा कुटी रोड पर देखने को मिला।जिसका वीडियो सोशल मिडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।सोशल मीडिया पर शुक्रवार की सुबह दो कारों में सवार युवकों का सड़क पर हुड़दंग करते हुए वीडियो प्रसारित हुआ है।वहीं वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर हापुड़ पुलिस ने एक कार को सीज व दूसरे कार पर चालान किया गया है

दो कार सवार युवकों ने रोड पर किया हुड़दंग

दरअसल वायरल वीडियो शुक्रवार का बताया जा रहा है। वीडियो में कुछ युवक दो कारों से फर्राटा भरते नजर आ रहे हैं। वीडियो में दिख रहा है। दोनों कारों की दोनों विंडो से युवक पांच से छ युवक बाहर निकलकर बैठे हैं और स्टंट कर रहे हैं।वहीं कार चला रहें युवक काफी तेजी में कार चलाते हुए खतरनाक कट मार रहें है। जिससे रास्ते में चलने वाले अन्य कार सवारों को दिक्कत हो रही है। वैगनआर कार के पीछे वाली एक विंडो से एक अन्य युवक ने हाथ बाहर निकाल रखा है।

इस तरह कार में बच्चों सहित कुछ युवक सवार थे। फिलहाल बीच सड़क पर कार सवार युवकों का हुड़दंग करते वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।वहीं सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल होने के बाद हापुड़ पुलिस ने इस वीडियो का संज्ञान लिया है। हापुड़ पुलिस ने मामले में कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। वहीं हापुड़ पुलिस के अधिकारियों ने थाना बहादुरगढ को वायरल वीडियो के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए कहा है। वीडियो में दिख रहे कार के नंबर से पुलिस ने दोनों कारों को ट्रेस कर लिया है।

पुलिस ने की यह कार्यवाही

इस संबंध में गढ सर्किल सीओ स्तुति ने बताया कि यह स्टंट न केवल यातायात नियमों का उल्लंघन है, बल्कि इससे आम जनता की सुरक्षा को भी खतरा हो सकता है।पुलिस ने वायरल वीडियो की बारीकी से जांच कर दोनों वाहनों की पहचान की और उनमे से वैगनआर को सीज कर आरोपी चालक को गिरफ्तार किया गया है।वही दूसरी शिफ्ट कार के खिलाफ एम वी एक्ट के तहत दस हजार रूपये का चालान किया गया है।उन्होंने कहा कि इस तरह के कृत्य को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषियों पर आगे भी सख्त कार्रवाई होगी।

Tags:    

Similar News