खबर का असर: 'बायोमेट्रिक अटेंडेंस' खुलासे के बाद हरकत में आए DM, करवाई छापेमारी

प्रदेश में बायोमेट्रिक अटेंडेंस का तोड़ निकालने वाले कामचोर कर्मचारियों का भांडा फोड़ तो कुछ समय पहले ही newstrack.com ने कर दिया था। मगर उसका असर इ

Update:2017-10-05 12:11 IST

मुरादाबाद: प्रदेश में बायोमेट्रिक अटेंडेंस का तोड़ निकालने वाले कामचोर कर्मचारियों का भांडा फोड़ तो कुछ समय पहले ही newstrack.com ने कर दिया था। मगर उसका असर इतना जल्दी नजर आएगा, इसका अंदाजा किसी को नहीं था। डीएम के आदेश के बाद मुरादाबाद में बड़े पैमाने पर बायोमेट्रिक मोहर बनाने वाली दुकानों पर छपेमारी की गई।

ये यूपी है जनाब ! कामचोर कर्मचारियों ने निकाल लिया बायोमेट्रिक अटेंडेंस का तोड़

इस दौरान कोर्ट रोड स्थित एक बुक डिपो से दो बॉयोमेट्रिक मुहर बरामद किये गए। वहीँ पुलिस ने दुकानदार से थाने में पूछताछ की और करीब आधे घंटे बाद छोड़ दिया।

क्या कहते हैं डीएम?

- डीएम का कहना है की जेडी अभियोजन से राय मांगी गई है कि इस मामले पर किन धराओं के तहत केस दर्ज होना है।

आप को बता दें कि newstrack.com ने इस खबर को प्रमुखता से दिखाया था कि कैसे फिंगर प्रिंट वाली यह मुहरें शहर में धड़ल्ले से बन रही है। मुहर बनाने वाले दुकानदारोंने बताया कि ये सब सरकारी कर्मचारियों की कामचोरी के चलते बनवाई हैं। इनका इस्तेमाल हाजरी देने के लिए किया जा रहा है।

सिटी मजिस्ट्रेट विनय कुमार और एसीएम ने पुलिस के साथ कोर्ट रोड स्थित कई दुकानों पर छापा मारा। इस दौरान कृष्णा बुक डिपो से दो बॉयोमैट्रिक मुहर बरामद किये गए हैं।

डीएम का कहना है कि अगर अबसे किसी भी सरकारी दफ्तरों में कोई फर्जी बायोमेट्रिक मुहर का इस्तेमाल करता पकड़ा गया तो तत्काल प्रभाव से उसको निलंबित कर दिया जाएगा।

Similar News