BJP कार्यकर्ताओं ने लगाए राहुल मुर्दाबाद के नारे, कहा- देश और सेना से मांगे माफी

Update:2016-10-08 17:55 IST

इलाहाबाद: सर्जिकल स्ट्राइक में भारत और पाक के सैनिकों के बीच हुए हमले को लेकर लोकतंत्र में घमासान मचा हुआ है। तो वहीं कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर गलत बयानी करने और मोदी सरकार को साजिश के तहत बदनाम करने का आरोप लगाकर इलाहाबाद के बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सड़कों पर प्रदर्शन किया। इतना ही नहीं कांग्रेस उपाध्यक्ष का पुतला जलाकर उनके खिलाफ लोगों ने अपनी नाराज़गी भी जताई।

राहुल को मांगनी चाहिए माफी

-बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कहा- राहुल फर्जी आरोप लगाकर मोदी सरकार को बदनाम कर रहे हैं।

-राहुल गांधी को सेना और देश के प्रति कितनी चिंता है।

ये भी पढ़ें...‘खून की दलाली’ वाले बयान पर घिरे राहुल, कोर्ट में परिवाद दर्ज, 25 को होगी सुनवाई

-इसका सच जनता के सामने आ चुका है।

-इसलिए उन्हें देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए।

लगाए राहुल गांधी मुर्दाबाद के नारे

-राहुल गांधी ने आरोप लगाया था की मोदी सरकार खून की दलाली कर रही है।

-शनिवार को बीजेपी कार्यकर्ताओं ने इलाहाबाद के सुभाष चौराहे पर जमकर प्रदर्शन किया।

-राहुल गांधी मुर्दाबाद के नारे लगाए और उनके पुतले को जलाया।

ये भी पढ़ें...राहुल बोले- मोदी कर रहे जवानों के खून की दलाली, बीजेपी ने कहा- शहीदों का अपमान

क्या कहते हैं बीजेपी नेता सुरेन्द्र चौधरी?

कांग्रेस राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी अपनी बयानबाजी के लिए पुरे देश वासियो से माफी मांगे। क्योंकि उन्होंने हमारे सैनिको का अपमान किया है। अपनी बयानबाजी के लिए पूरे देश और सेना के जवानों से भी माफ़ी मांगे नहीं तो हम बीजेपी के सभी कार्यकर्ता पूरे प्रदेश में आंदोलन करेंगे।

 

Tags:    

Similar News