Sonbhadra News: आज बिरज में होली रे रसिया..., भजन संध्या की रही धूम

Sonbhadra News: गायक दिलकश भारती और सुरज गुप्ता ने एक से बढ़कर गीतों की प्रस्तुति दी। आज बिरज में होली रे रसिया...., हरि खेल रहे बृज में होली...,;

Update:2025-03-12 17:44 IST

Sonbhadra News (Image From Social Media)

Sonbhadra News: होली पर्व के आगमन में जहां अब महज एक दिन का वक्त शेष रह गया है। वहीं, रंगभरी एकादशी के साथ ही, होली गीतों से जुड़ी भजन संध्या, फाग गीतों की धूम मचनी शुरू हो गई है। रंगभरी एकादशी के उपलक्ष्य में कई जगह भजन संध्या और देवी-देवताओं को अबीर-गुलाल चढ़ाने की परंपरा निभाई गई। भक्त भी अपने आराध्य को गुलाल भेंट करने के साथ एक दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर निहाल हो उठे। मुख्यालय स्थित संकटमोचन पर भजन संध्या का आयोजन किया गया जिसमें देर तक होली से जु़ड़े भजनों की सरिता में भक्त डुबकी लगाते रहे।

देव विग्रहों का किया भव्य श्रृंगार, उतारी आकर्षक आरती

श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर परिसर में मानस भजन समिति की ओर से आयोजित भजन संध्या में आए गायकों की तरफ से एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति दी गई।

मंदिर के पुजारी राजकुमार पांडेय ने श्रीराम-जानकी और हनुमान का भव्य श्रृंगार कर आरती उतारी। इस दौरान प्रभु श्रीराम, मां सीता और हनुमान का अलौकिक स्वरूप देकर जहां भक्त निहाल हो उठे। वहीं, देर तक हर-हर महादेव, जय श्री राम, जय हनुमान का जयकारा गूंजता रहा। सांध्यकालीन आरती के बाद मंदिर परिसर में ही भजन संध्या का आयोजन किया गया।

देर रात तक चला भक्ति गीत, भजनों की प्रस्तुति का दौर

गायक दिलकश भारती और सुरज गुप्ता ने एक से बढ़कर गीतों की प्रस्तुति दी। आज बिरज में होली रे रसिया...., हरि खेल रहे बृज में होली..., मैं कैसे होली खेलू री सांवरिया के संग.. हमको मिले बनवारी वो तो मारे पिचकारी.. जैसे भजनों की प्रस्तुति दी गई। इसी तरह कई और भजनों की प्रस्तुति दी गई। देर रात तक भक्ति गीत, भजनों की प्रस्तुति का दौर चलता रहा। वहीं, भक्त भी पूरे समय तक झूमते रहे। इस दौरान रह-रहकर अबीर-गुलाल उड़ाने का भी दौर चलता रहा।

श्रीराम, बजरंगबली के जयकारे के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।

कार्यक्रम में इनकी-इनकी रही मौजूदगी

भजन संध्या के दौरान मंदिर व्यवस्थापक डूंगरमल अग्रवाल, संतोष चतुर्वेदी, आत्मानंद पांडेय, शिवपूजन दूबे, शिवा पांडेय, देवानंद सोनी, अजीत शुक्ला, अभिषेक जायसवाल, राहुल केशरी, राजा, केतन, हिमांशु, अंशू मोदनवाल, बच्चा पाठक, राजेंद्र जायसवाल, अभिषेक दूबे, राजीव सिंह, गौरव सिंह, विकास कुमार, प्रिंस पटेल, पप्पू चौबे, गोलू गुप्ता, अवधेश कुमार सहित अन्य की मौजूदगी बनी रही।

Tags:    

Similar News