BJP के लिए फिर खरीदी गईं 265 BIKES, चुनाव प्रचार के लिए हो रही हैं संसाधनों से लैस
इन मोटरसाइकिलों को प्रचार के लिए स्टीकर, सायरन, स्पीकर और टेप रिकार्ड के साथ विशेष रूप से संवारा गया है। ये मोटरसाइकिलें आगरा-ग्वालियर रोड पर जिस महाविद्यालय में तैयार की जा रही हैं, वहां मीडिया को रोकने के लिए दरवाजे पर सशस्त्र लोग तैनात हैं।;
आगरा: लोकसभा चुनाव 2019 अभी काफी दूर हैं। लेकिन प्रधानमंत्री मोदी के चुनाव प्रचार की जिम्मेदारी अभी से एक निजी कंपनी ने संभाल ली है। इसके लिए कंपनी ने विशेष रूप से 265 बाइक्स तैयार की हैं। इसका खुलासा इन बाइक्स को आगरा से एटा ले जाते समय हुआ। देर शाम आगरा से एटा जा रही इन बाइक्स की एक्सक्लूसिव तस्वीरें सिर्फ newstrack.com के पास हैं।
बीजेपी की मोटरसाइकिलें
-चुनाव प्रचार के लिए गोरखपुर में बीजेपी कार्यकर्ताओं को मोटरसाइकलें बांटने के खुलासे के बाद अब आगरा में भी मोटरसाइकिलें पहुंचने का खुलासा हुआ है।
-आगरा पहुंची 265 मोटरसाइकिलों को गुपचुप तरीके से बीजेपी कार्यकर्ताओं में बांटने की तैयारी है।
-इन मोटरसाइकिलों को प्रचार के लिए स्टीकर, सायरन, स्पीकर और टेप रिकार्ड के साथ विशेष रूप से संवारा गया है।
-ये मोटरसाइकिलें आगरा-ग्वालियर रोड पर जिस महाविद्यालय में तैयार की जा रही हैं, वहां मीडिया को रोकने के लिए दरवाजे पर सशस्त्र लोग तैनात हैं।
निजी कंपनी करेगी प्रचार
-newstrack.com के खुलासे के मुताबिक इन 265 मोटरसाइकिलों में आगरा के लिए 36, मथुरा के लिए 20, मैनपुरी के लिए 16, फिरोजाबाद के लिए 20, अलीगढ़ 24, हाथरस 16, एटा 16, कासगंज 16, बरेली 36, बदायूं 24, पीलीभीत को 12 और शाहजहांपुर को 24 मोटरसाइकिलें दी जाएंगी।
-मोटरसाइकिल लेकर अलग अलग जगहों के लिए रवाना हुए लोगों ने बताया कि ये मोटरसाइकिलें उन्हें उनकी कंपनी एबीएम ने सौंपी हैं।
-मोटरसाइकिल सवारों ने बताया कि कंपनी ने खास तौर से डिजाइन करके ये मोटरसाइकिलें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रचार के लिए दी हैं।
-बाइक सवार नितिन और संजय ने यह भी कहा कि निजी तौर पर उनका किसी राजनीतिक दल से जुड़ाव नहीं है, लेकिन जिस कंपनी के नौकर हैं, उसके लिए 2019 में पीएम मोदी का प्रचार करेंगे।
बीजेपी में हड़कंप
-बीजेपी के प्रचार के लिए आई मोटरसाइकिलों का खुलासा हो जाने के बाद बीजेपी में हड़कंप है।
-इस बारे में बीजेपी के प्रदेश प्रभारी रमेश चंद विधूड़ी से जब यह पूछा गया कि नोटबंदी के दोरान ये मोटरसाइकिलें किस तरह खरीदी गईं, तो विधूड़ी ने उलटा सवाल किया कि इसका क्या सबूत है कि ये मोटरसाइकिलें नोटबंदी से पहले खरीदी गईं या बाद में।
आगे की स्लाइड्स में देखिए कुछ और फोटोज...