Lucknow News: फ्लैट में मिलीं 10 थाईलैंड की लड़कियां! अपार्टमेंट मालिक शक्ति सिंह का 'सपा कनेक्शन', अखिलेश यादव समेत बड़े नेताओं के साथ तस्वीरें वायरल
Lucknow News: सोशल मीडिया पर अपार्टमेंट मालिक शक्ति सिंह की अखिलेश यादव समेत कई सपा नेताओं के साथ तस्वीरें वायरल हुआ शुरू हो गई हैं।;
Lucknow News
Lucknow News: लखनऊ के चिनहट थाना क्षेत्र में बीते दिनों शक्ति हाइट्स अपार्टमेंट में पुलिस की ओर से छापेमारी के दौरान 6 फ्लैट में 10 विदेशी लड़कियां रहते हुए पाई गई थी। रेंट एग्रीमेंट की बात पर कोई जवाब न देने के चलते अपार्टमेंट मालिक को पुलिस ने विदेशी युवतियों को अपार्टमेंट में ठहराने वाले आधिकारिक दस्तावेज के साथ मिलने के लिए बुलाया था लेकिन अपार्टमेंट मालिक शक्ति सिंह पुलिस के सामने हाजिर नहीं हुए।
अब इस मामले में नया मोड़ आ गया है। दरअसल, सोशल मीडिया पर अपार्टमेंट मालिक शक्ति सिंह की अखिलेश यादव समेत कई सपा नेताओं के साथ तस्वीरें वायरल हुआ शुरू हो गई हैं। लोग शक्ति सिंह का सपा कनेक्शन बताते हुए दबाव में पुलिस द्वारा कार्रवाई न करने का आरोप लगा रहे हैं।
12 मार्च को पुलिस द्वारा हुई छापेमारी में मिली थीं विदेशी लड़कियां
आपको बता दें कि बीते 12 मार्च को लखनऊ के चिनहट थाने की पुलिस ने शक्ति हाइट्स अपार्टमेंट के फ्लैट में छापेमारी की थी। इस छपेमारी के दौरान अपार्टमेंट के 6 फ्लैट में 10 विदेशी यानी थाईलैंड की युवतियां रहती हुई पाई गई थीं। मौके पर पुलिस द्वारा फ्लैट में ठहरने का कारण पूछने पर वे कोई जानकारी नहीं दे पायीं और न ही रेंट एग्रीमेंट को लेकर कुछ जानकारी मिल पाई। जिसके बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए शक्ति अपार्टमेंट के मालिक शक्ति सिंह, युवतियों से रेंट लेने वाले अर्चित समेत अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ बीएनएस की धारा 61, 318 (4), विदेशी अधिनियम 1946 की धारा 14ए, 7(1) और विदेशी पंजीकरण अधिनियम 1939 की धारा 5 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।
अखिलेश यादव और सपा नेताओं के साथ वायरल हो रहीं शक्ति सिंह की तस्वीरें
ये मामला अब तूल पकड़ना शुरू हो गया है। सोशल मीडिया पर अपार्टमेंट मालिक शक्ति सिंह की सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, डिंपल यादव, सपा के बागी MLA राकेश प्रताप सिंह और पूर्व मंत्री पवन पांडेय समेत उत्तर प्रदेश के कई बड़े नेताओं के साथ तस्वीरें वायरल हो रही हैं। बताया जाता है कि सपा नेताओं की सह पर शक्ति सिंह ने अपार्टमेंट में विदेशी लड़कियों को ठहराया था। लिहाजा अब शक्ति सिंह के रसूख और सपा नेताओं के दबाव के चलते पुलिस आरोपी अपार्टमेंट मालिक शक्ति सिंह पर कार्रवाई करने से बच रही है।
बड़े रैकेट के एंगल से जांच कर रही पुलिस
आपको बता दें कि छपेमारी के दौरान सिर्फ 1 थासईलैंड की युवती के पास से रेंट एग्रीमेंट प्राप्त हुआ था। बाकी सभी युवतियां फ्लैट में रुकने के पीछे की कोई खास वजह नहीं बता पाईं और न ही रेंट एग्रीमेंट दिखा पाई। मामले में पुलिस टीमें विदेशी युवतियां लखनऊ कैसे और क्यों आईं, इन सभी पहलुओं की जांच के साथ साथ बड़े रैकेट के नेटवर्क के एंगल से जांच में जुटी हुई है। बताया जाता है कि इस पूरे नेटवर्क में कई प्रभावशाली लोग शामिल हैं। लिहाजा, पुलिस अब हर छोटे बड़े पहलू पर गहनता से जांच कर रही है। इंस्पेक्टर चिनहट का कहना है कि शक्ति सिंह ने एग्रीमेंट दिखाने की बात कही है लेकिन वो अभी बाहर हैं। उनके द्वारा सभी जरूरी दस्तावेज दिखाने के बाद आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।