Lucknow News: होली पर 18 करोड़ की शराब गटक गए 'लखनऊ के नवाब', दो साल का तोड़ा रिकॉर्ड, आबकारी विभाग के आंकड़ों ने किया हैरान
Lucknow News: लखनऊ के आबकारी विभाग ने सोमवार को शहर में हुई शराब की बिक्री का आंकड़ा जारी किया, जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया। जारी हुए आंकड़ों के अनुसार, होली के मौके पर लखनऊवासियों ने 18 करोड़ की शराब खरीदी।;

Lucknow People consumed liquor worth 18 crores on Holi celebration Excise department released data
Lucknow News: होली के मौके पर लखनऊ में धड़ल्ले से शराब की बिक्री हुई। त्योहार के दो दिन पहले से ही शहर की हर दूसरी शराब की दुकान पर भीड़भाड़ के बीच लोग शराब खरीदते नजर आए। होली का त्योहार खत्म होने के बाद लखनऊ के आबकारी विभाग ने सोमवार को शहर में हुई शराब की बिक्री का आंकड़ा जारी किया, जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया। जारी हुए आंकड़ों के अनुसार, होली के मौके पर लखनऊवासियों ने 18 करोड़ की शराब खरीदी।
लखनऊ में होली पर शराब की बिक्री में पिछले 2 सालों का टूटा रिकॉर्ड
आबकारी विभाग की ओर से जारी हुए आंकड़ों के अनुसार, होली के मौके पर लखनऊवासियों ने 18 करोड़ की शराब पी कर पिछले 2 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया। आबकारी विभाग के मुताबिक, साल 2024 के मुकाबले 2025 की होली का आंकड़ा 50 लाख ज्यादा है। हालांकि होली के दिन रंग खेलने के दौरान दुकानें बंद रहती हैं लेकिन ड्राई-डे से 2 दिन पहले शहर में खूब शराब की बिक्री हुई। आपको बता दें कि 14 मार्च को शराब की दुकानें बंद रहीं लेकिन तब तक शराब के शौकीनों ने 12-13 मार्च को ही अपनी पसंदीदा शराब का स्टॉक जमा कर लिया था।
2023 में 14.24 करोड़ तो 2024 में 17 करोड़ से अधिक की हुई थी शराब बिक्री
आबकारी विभाग की ओर से जारी हुए आंकड़ों के मुताबिक, साल 2023 में मनाए गए होली के पर्व के दौरान बीयर, विदेशी शराब के साथ-साथ देशी शराब की बिक्री से आबकारी विभाग को 14.25 करोड़ रुपए की आय हुई थी। वहीं, साल 2024 में यही आंकड़ा बढ़कर 17.75 करोड़ तक पहुंच गया। इस लिहाज से राजस्व में साल 2024 में 3.5 करोड़ रुपए की वृद्धि हुई। अब साल 2025 में मनाए गए होली के पर्व के दौरान की बात करें तो 2025 में यही ग्राफ बढ़कर 18 करोड़ तक पहुंच गया। आपको बता दें कि जारी आंकड़ों में ये भी बताया गया है कि लखनऊ के अमीनाबाद, कैसरबाग, गोमती नगर, इंदिरा नगर, सुशांत गोल्फ सिटी के साथ हजरतगंज, महानगर, चौक, ठाकुरगंज, आलमबाग, व अलीगंज में भारी मात्रा में शराब की बिक्री दर्ज की गई।