Lucknow News: थाने में वकीलों और पुलिस के बीच हुए विवाद के बाद अलर्ट मोड पर लखनऊ पुलिस, छावनी में तब्दील हुए प्रमुख चौराहे

Lucknow News: लखनऊ बाद एसोसिएशन और सेंट्रल बार एसोसिएशन की संयुक्त बैठक की जानकारी मिलते ही लखनऊ पुलिस के आला अफसर सुबह से लखनऊ के प्रमुख चौराहों पर पुलिस बल के साथ पहुंचना शुरू हो गए।;

Update:2025-03-17 14:26 IST

Lucknow News

Lucknow News: राजधानी लखनऊ में बीते 14 मार्च की देर रात विभूतिखंड थाने में वकीलों और पुलिसकर्मियों के बीच हुआ विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है। सोमवार को लखनऊ बार और सेंट्रल बार एसोसिएशन की आपात बैठक बुलाई गई। इस बैठक के बाद मामले को लेकर आगे की रणनीति तय की जाएगी। लिहाजा, किसी बड़े प्रदर्शन के होने की आशंका जताते हुए लखनऊ पुलिस पूरी तरह से अलर्ट मोड पर आ चुकी है। शहर के कोर्ट से लेकर हजरतगंज की ओर जाने वाले प्रमुख चौराहों पर लखनऊ पुलिस की तैनाती बढ़ा दी गई है। पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में कई चौराहे छावनी में तब्दील हो चुके हैं। 

परिवर्तन चौक से लेकर कैसरबाग चौराहे तक भारी पुलिसबल तैनात

लखनऊ बाद एसोसिएशन और सेंट्रल बार एसोसिएशन की संयुक्त बैठक की जानकारी मिलते ही लखनऊ पुलिस के आला अफसर सुबह से लखनऊ के प्रमुख चौराहों पर पुलिस बल के साथ पहुंचना शुरू हो गए। शहर के कैसरबाग चौराहे से लेकर परिवर्तन चौक तक भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। चौराहों के अलग अलग मार्गों पर प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए भारी पुलिसबल के साथ साथ बड़ी बड़ी बैरिगेटिंग लगाई गई है।

बैरिगेटिंग कि वजह से चुराहों पर लग रहे जाम को छुड़ाने के लिए पुलिसकर्मी लगे हुए हैं। बताया जाता है कि दोपहर 2:30 के आसपास लखनऊ बाद एसोसिएशन और सेंट्रल बार एसोसिएशन के बीच हो रही बैठक समाप्त होगी, जिसके बाद आगे की रणनीति पर काम होगा। इस दौरान अधिवक्ता पुलिसकर्मियों के विरोध में बड़ा प्रदर्शन भी कर सकते हैं। 

वकीलों पर दर्ज हुए मुकदमों को वापस लेने की मांग पर अड़े अधिवक्ता

आपको बता दें कि ये सारा विवाद बीते 14 मार्च यानी होली के मौके पर देर रात हुआ था। किसी मामले में पैरवी के लिए विभूतिखंड थाने पहुंचे वकीलों के साथ पुलिसकर्मियों। की कहासुनी और हाथापाई हुई। इसी बीच थाने पर पहुंचे सैंकड़ों की संख्या में वकीलों ने थाने के पुलिसकर्मियों पर गंभीर आरोप लगाए। मौके पर हालात की काबू करने के लिए कई थानों की फोर्स और बड़े अफसर पहुँचे।

मामले में स्थिति और आरोपी को देखते हुए 9 पुलिसकर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। इतना ही नहीं, ठीक अगले दिन करीब 150 वकीलों के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कर लिया गया। अधिवक्ताओं का कहना है कि वकीलों के खिलाफ दर्ज मुकदमो को वापस लेकर दोषी पुलिसकर्मियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए। सोमवार को इसी मांग को लेकर बड़े प्रदर्शन की आशंका जताई जा रही है।

Tags:    

Similar News