शाह के सामने भूले वन्दे मातरम्, दो लाइनें गाकर बोले भारत माता की जय

Update:2016-06-04 20:23 IST

लखनऊ: भारत माता की जय और वन्दे मातरम पर जोर देने वाली बीजेपी के नेता, पार्टी अध्यक्ष अमित शाह के सामने ही राष्ट्रीय गीत वन्दे मातरम भूल गए। लिहाजा इज्जत बचाने के लिए नेताओं ने भारत माता की जय बोलकर राष्ट्रीय गीत का कार्यक्रम ख़त्म कर दिया । इस तरह के हालात पर अमित शाह कुछ बोले तो नहीं लेकिन उनके हाव-भाव और त्योरियां बता रही थीं कि यह बात उन्हें नागवार गुजरी है।

स्वाभिमान रैली

-बीजेपी अध्यक्ष अनुसूचित जाति मोर्चे के आयोजित कार्यक्रम स्वाभिमान रैली और कार्यकर्ताओं को संबोधित करने के लिए लखनऊ आये थे।

-उनके साथ प्रदेश अध्यक्ष केशव मौर्य, ओम माथुर, दिनेश शर्मा, महेंद्र सिंह समेत दर्जनों नेता मौजूद थे।

-जैसे ही अमित शाह मंच पर पहुंचे वैसे ही कार्यक्रम के शुरुआत की घोषणा हुई।

भूल गए वंदे मातरम

-पूर्व निर्धारित योजना के तहत बीजेपी की महिला नेता रीना कन्नौजिया और उनके साथ आई चार महिलाओं ने वन्दे मातरम गाना शुरू किया।

-दो लाइन गाने के बाद सभी लोग राष्ट्रीय गीत भूल गए। इससे अमित शाह के सामने एक शर्मनाक सी स्थिति बन गयी।

असहज हुए शाह

-सभा में उपस्थित अमित शाह समेत सभी नेता असहज महसूस करने लगे।

-तभी कुछ लोगों ने चातुर्य का परिचय देते हुए भारत माता की जय बोलना शुरू कर दिया, जिससे वन्दे मातरम बंद कर सब भारत माता की जय बोलने लगे ।

-अमित शाह ने इस विषय पर कुछ कहा तो नही, लेकिन उनकी भाव भंगिमा देखकर इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता था कि यह बात उन्हें नागवार गुजरी है।

Tags:    

Similar News