Hathras News: शॉर्ट सर्किट से मूंगफली के गोदाम में लगी आग, लाखों का नुकसान

Hathras News: कोतवाली सदर क्षेत्र के मधुगढी रोड गंदा कुआं निवासी दाऊदयाल सैक्सैना का मूंगफली आदि सामान का मैसर्स मानिक चंद्र प्रेमशंकर फर्म के नाम से गोदाम है।;

Report :  G Singh
Update:2025-02-02 17:44 IST

hathras news

Hathras Fire News: शहर के मधुगढ़ी रोड के गंदा कुआं के निकट स्थित मूंगफली के गोदाम में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। आग की लपटें उठते देख आस-पास के लोग दहशत में आ गए। सूचना के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने काफी कड़ी मशक्कत के बाद दो घंटे में आग पर काबू पाया। आग में करीब 20 लाख रुपए का सामान जलकर राख होने की बात कही जा रही है।

कोतवाली सदर क्षेत्र के मधुगढी रोड गंदा कुआं निवासी दाऊदयाल सैक्सैना का मूंगफली आदि सामान का मैसर्स मानिक चंद्र प्रेमशंकर फर्म के नाम से गोदाम है। रविवार की सुबह करीब चार बजे गोदाम में अचानक से शॉर्ट सर्किट हुआ, जिससे गोदाम में भीषण आग लग गई। आस-पास के लोगों ने घर के बराबर में गोदाम आग आग की लपटें उठते देखीं तो इस बात की जानकारी दरवाजा खट-खटाकर दाऊदयाल सक्सैना को दी और फिर आस-पास के लोग आग को बुझाने का प्रयास करने लगे।

आग लगने की सूचना फायर स्टेशन को दी गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू कर दिया। स्थानीय लोगों के सहयोग से फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों ने करीब दो घंटे में आग पर काबू पाया। जिसके बाद सभी ने राहत की सांस ली। गोदाम के एक हिस्से की छत भी ढह गई। गोदाम स्वामी दाऊदयाल सक्सैना ने बताया कि आग में मूंगफली, चीनी, तिल, गुड़, चावल सहित अन्य सामान जलकर राख हो गया। आग में करीब 20 लाख रुपए का नुकसान होने की बात कही जा रही है। यहां पर इलाका पुलिस भी पहुंच गई।

Tags:    

Similar News