BJP में उहापोह, राजनाथ को CM के तौर पर प्रोजेक्ट करने में कई पेंच

Update: 2016-06-09 20:53 GMT

लखनऊः गृहमंत्री राजनाथ सिंह को यूपी में सीएम कैंडिडेट के तौर पर प्रोजेक्ट करने के कयास भले लगाए जा रहे हों, लेकिन इसे लेकर बीजेपी में उहापोह की स्थिति है। दरअसल, कई पेंच इसकी वजह हैं। खुद राजनाथ सिंह कह चुके हैं कि वह यूपी में सीएम कैंडिडेट नहीं होना चाहते।अमित शाह भी किसी का चेहरा प्रोजेक्ट करने से इनकार कर चुके हैं। राजनाथ को आगे करने से ब्राह्मण वोटर कहीं नाराज न हो जाएं, ये भी बीजेपी नेतृत्व की चिंता है।

राजनाथ ने क्या कहा था?

-एक टीवी चैनल के शो में पहुंचे थे राजनाथ सिंह।

-वहां यूपी चुनाव में यूपी में सीएम कैंडिडेट के तौर पर सवाल पूछा गया था।

-राजनाथ सिंह ने साफ कहा था कि वह सीएम कैंडिडेट नहीं होंगे।

अमित शाह ने क्या कहा था?

-अमित शाह ने लखनऊ में कहा था कि जनता ही यूपी का राम तय करेगी।

-उन्होंने संकेत दिए थे कि पहले से किसी को सीएम प्रोजेक्ट नहीं किया जाएगा।

क्या है ब्राह्मण वोट बैंक की गणित?

-बीजेपी के वोट बैंक में बड़ी संख्या में ब्राह्मण जुड़े हुए हैं।

-यूपी के 62 जिलों में ब्राह्मण वोटरों की तादाद 8 फीसदी से ज्यादा है। इनमें से 31 जिलों में ब्राह्मण वोटर 12 फीसदी से ज्यादा हैं।

-यूपी में 6 सीएम ब्राह्मण ही हुए हैं।

कहां कितने ब्राह्मण वोटर?

-पश्चिमी यूपी के जिलों में 12 फीसदी या ज्यादा ब्राह्मण वोटर हैं।

-मथुरा में ब्राह्मण वोटरों की तादाद करीब 16 फीसदी है।

-पूर्वी यूपी के जिलों में करीब 16 फीसदी ब्राह्मण वोटर हैं।

बुकलेट में बैक पेज पर राजनाथ

-इलाहाबाद में पार्टी कार्यसमिति बैठक के लिए छपी है बुकलेट।

-कवर पेज में अटल और आडवाणी के साथ शाह और मोदी की तस्वीरें हैं।

-बैक पेज पर पीएम मोदी से गले मिलते राजनाथ सिंह की तस्वीर बुकलेट में छापी गई है।

Tags:    

Similar News