ना मंदिर गया ना घर में जाकर खाए लड्डू, चुनाव में जीत के बाद कुछ ऐसा करके सुर्ख़ियों में आए ये युवा विधायक

उत्तर प्रदेश मे विधानसभा चुनाव के नतीजे आ चुके हैं। जिसमे बीजेपी ने प्रचंड बहुतमत हासिल किया है। इस बार बीजेपी ने ज्यादातर युवा चेहरों पर किस्मत आजमाई और उन्हे जीत भी हासिल हुई।

Update:2017-03-12 10:14 IST

शाहजहांपुर: उत्तर प्रदेश मे विधानसभा चुनाव के नतीजे आ चुके हैं। जिसमे बीजेपी ने प्रचंड बहुतमत हासिल किया है। इस बार बीजेपी ने ज्यादातर युवा चेहरों पर किस्मत आजमाई और उन्हे जीत भी हासिल हुई। ऐसे ही एक युवा नेता हैं वीर विक्रम सिंह जिन्होंने अपनी पहली पारी बीजेपी के टिकट पर शुरू की और जीत दर्ज कर दिखाई। यूं तो जीत के बाद अक्सर विधायक लोग मिठाइयां खा और खिला कर अपने घर-परिवार के साथ खुशियां मनाते हैं। मगर वीर विक्रम सिंह ने कुछ ऐसा किया जिससे चारों तरफ इनके ही चर्चे होने लगे।

जीत के बाद किया कुछ ऐसा

-मिरानपुर कटरा विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी वीर विक्रम सिंह इस समय काफी सुर्ख़ियों में हैं।

-इनकी खास बात ये है कि ये विधायक बनने के बाद न तो अपने घर गए और न ही मंदिर।

-जीत के बाद ये विधायक और एक दोस्त के साथ सीधे जिला अस्पताल पहुंचे ।

-वहां पहुचकर इन्होंने गरीबों के लिए ब्लड डोनेट किया और अपने साथ आए भाइयों और दोस्त से भी ब्लड डोनेट करवाया।

क्या बोले बीजेपी विधायक वीर विक्रम सिंह

-वीर विक्रम सिंह ने ब्लड डोनेट करने के बाद कहा कि उन्होंने क्षेत्र की जनता से जीतने के बाद गरीबों के हक के लिए लड़ने का वादा किया था।

-उनका कहना है कि मैंने सोचा जीत के बाद कुछ ऐसा किया जा सके जिससे किसी गरीब जनता का फायदा हो सके।

-उन्होंने जनता से वादा किया था कि वह जीतने के बाद गरीब जनता के लिए सबसे ज्यादा काम करेंगे। ये जीत के बाद की पहली शुरूआत है।

पहली बार लड़े वीर विक्रम सिंह

-आपको बता दें वीर विक्रम सिंह पहली बार चुनाव लड़े है और जीत भी हासिल की।

-बीजेपी से वीर विक्रम सिंह ने सपा से राजेश यादव को 16730 वोट से हराकर जीत हासिल की।

-वीर विक्रम सिंह को 76509 वोट मिले तो सपा के राजेश यादव को 59779 वोट ही मिल सके।

आगे की स्लाइड्स में देखें फोटोज ...

Similar News