Chandauli News: सरकार ने पेंशन कर्मियों के समस्याओं के लिए उठाया कदम, जानिए कैसे होगा समाधान
Chandauli News: इस पेंशन दिवस के दिन अपनी पेंशन की समस्याओं को लेकर मारे मारे फिरने वाले वृद्ध पेंशन भोगियों की समस्याओं के निदान के लिए आयोजित किया गया है।
Chandauli News: चंदौली जनपद के पेंशन भोगियों की समस्याओं के निदान के लिए सरकार ने विशेष पहल करते हुए पेंशन दिवस का आयोजन किया है। इस पेंशन दिवस के दिन अपनी पेंशन की समस्याओं को लेकर मारे मारे फिरने वाले वृद्ध पेंशन भोगियों की समस्याओं के निदान के लिए आयोजित किया गया है। 17 दिसंबर को दिन में 12:30 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में सभी विभागों के पेंशन भोगियों को उपस्थित होना है ।और उनकी समस्याओं का त्वरित निदान भी जिलाधिकारी के माध्यम से कराया जाना है। सभी विभागों को निर्देश कोषाधिकारी द्वारा जारी कर दिया गया है।
आपको बता दे की चंदौली जनपद के वरिष्ठ कोषाधिकारी हरिश्चंद्र ने बताया कि उत्तर प्रदेश शासन वित्त (सामान्य) अनुभाग-3 द्वारा दिनांक 02 दिसम्बर, 2024 के आदेश के क्रम में जनपद चन्दौली के समस्त कार्यालयाध्यक्षों एवं कोषागार से पेंशन पाने वाले समस्त सम्मानित पेंशनर्स तथा पारिवारिक पेंशनर्स को सूचित किया जाता है। कि शासन के निर्देशानुसार दिनांक 17.12. 2024 को अपरान्ह 12:30 बजे कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में अपर जिलाधिकारी, चन्दौली की अध्यक्षता में पेंशनर्स दिवस आयोजित किया जा रहा है।
अतः जनपद चन्दौली के समस्त कार्यालयाध्यक्ष और उनके प्रतिनिधि एवं कोषागार से पेंशन प्राप्त करने वाले सभी सम्मानित पेंशनर्स तथा पेंशनर संगठन को सूचित किया जाता है कि उक्त दिवस में प्रतिभाग कर अपनी समस्यायें तथा सुझाव से अवगत कराकर समाधान प्राप्त करना सुनिश्चित करें।पेंशन पेंशनर दिवस के माध्यम से सरकार पेंशनरों को राहत देने के लिए यह दिवस आयोजित किया है,ताकि वृद्ध पेंशनरों को या पारिवारिक पेंशन प्राप्त करने वाली महिलाओं को दर दर की ठोकरे नहीं खानी पड़े और उनकी समस्याओं का निदान त्वरित गति से हो जाए।