आम्रपाली निवेशकों से मिलने पहुंचे विधायक पंकज सिंह, कहा- नेता न समझें, मैं उनका भाई हूं
यहां मौजूद सैकड़ों आम्रपाली के निवेशकों ने जमकर नारेबाजी की। वहीं यहां धरने पर बैठे आम्रपाली के कर्मचारियों और पुलिस के बीच धक्का-मुक्की भी हुई। इस दौरान निवेशकों ने विधायक से अपनी समस्याएं बताई और पूछा कि कब उन्हें उनका घर मिलेगा।
नोएडा : पिछले चौदह दिनों से सेक्टर- 62 स्थित आम्रपाली के दफ्तर के बाहर धरने पर बैठे निवेशकों से मिलने पंकज सिंह शुक्रवार को पहुंचे।
यहां मौजूद सैकड़ों आम्रपाली के निवेशकों ने जमकर नारेबाजी की। वहीं यहां धरने पर बैठे आम्रपाली के कर्मचारियों और पुलिस के बीच धक्का-मुक्की भी हुई। इस दौरान निवेशकों ने विधायक से अपनी समस्याएं बताई और पूछा कि कब उन्हें उनका घर मिलेगा।
पंकज सिंह ने यहां लोगों को आश्वसत करते हुए कहा कि हम लगातार निवेशकों की समस्याओं को निपटाने के लिए कार्य कर रहे हैं। इसके साथ ही सरकार से भी लगातार इस विषय पर चर्चा की जा रही है। उन्होंने कहा कि निवेशक मुझे विधायक या नेता नहीं समझें, मैं उनका भाई हूं और वह जब चाहे तब मुझसे मिलने आ सकते हैं।
आगे की स्लाइड्स में पढें पूरी खबर...
दोषियों पर होगी का कार्रवाई
पंकज सिंह ने कहा कि हमने निवेशकों का मुद्दा विधानसभा में भी उठाया है और सरकार से मांग की है कि जिन बिल्डरों के प्रोजेक्ट अधूरे पड़े हैं उनकी जांच कराई जाए। साथ ही जो भी बिल्डर दोषी पाया जाता है उसके खिलाफ कार्रवाई करते हुए जेल भेजा जाए। विधायक ने कहा कि सीएम योगी भी निवेशकों की समस्या से काफी परेशान हैं और वह इसका समाधान जल्द से जल्द चाहते हैं। इसलिए कमेटियों का भी गठन किया गया है।
क्या कहा निवेशकों ने?
इस दौरान एक निवेशक ने विधायक से कहा कि यदि सरकार हम सभी निवेशकों को लिखित रूप में आश्वासन दे दे तो हम 2 साल भी अपने घर मिलने का इंतजार कर लेंगे। लेकिन हमें सिर्फ हवाई आश्वासन दिए जा रहे हैं। जिनसे अब हमारा विश्वास उठ गया है।
वहीं एक और महिला निवेशक ने विधायक से कहा कि हम लोग इतने मजबूर हो गए हैं कि हमारे पास बैंकों को ईएमआई देने तक के पैसे नहीं बचे हैं। और अगर हम ईएमआई नहीं देते तो बैंक भविष्य में हमारे बच्चों को लोन नहीं देगा। जिससे कहीं न कहीं अब हमारे बच्चों का भविष्य भी खतरे में है।
आगे की स्लाइड्स मे ंपढ़ें पूरी खबर...
हुई धक्का-मुक्की
निवेशकों से मिलने के बाद जब विधायक जाने लगे तो यहां धरने पर बैठे आम्रपाली के कर्मचारियों ने विधायक से अपनी समस्याओं के समाधान के बारे में सवाल करते हुए आगे बढ़ने की कोशिश की। जिसके चलते यहां मौजूद पुलिसकर्मियों और कर्मचारियों के बीच जमकर धक्का-मुक्की भी हुई।
निवेशकों ने पुलिस से की शिकायत
धक्का मुक्की को लेकर निवेशकों ने बताया कि शांती पूर्ण प्रदर्शन में बाहरी लोग हस्ताक्षेप कर रहे है। यह आंदोलन को उग्र बनाने की कोशिश कर रहे है। इस आंदोलन का राजनितिकरण न हो। लिहाजा आंदोलन के दौरान बाहरी लोगों का हस्ताक्षेप न हो। साथ ही आंदोलन रत निवेशकों को सुरक्षा देते हुए सेक्टर-62 में धरना स्थल पर पुलिस बल तैनात किया जाए। इसको लेकर निवेशकों ने कोतवाली सेक्टर-58 पुलिस से शिकायत की है।