Bahraich News: खौलते तेल की कढ़ाई में गिरा मासूम, बुरी तरह झुलसा

Bahraich News: फखरपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में एक मासूम बच्चा कड़ाही खोलते समय तेल की कड़ाही में गिर गया, जिससे बच्चा गंभीर रूप से झुलस गया।;

Update:2025-02-10 19:35 IST

Boiling oil fell on innocent child in Fakharpur police station (Photo: Social Media)

Click the Play button to listen to article

Bahraich News: बहराइच जनपद के फखरपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में एक मासूम बालक खोलते हुए तेल की कढ़ाई में गिर गया, जिससे बाद मासूम गंभीर रूप से झुलस गया। झुलसे हुए मासूम को परिजनों द्वारा बहराइच के मेडिकल कॉलेज लाया गया, जहां मासूम का उपचार किया जा रहा है। खौलते तेल में गिरने से मासूम के कमर से ऊपर का हिस्सा बुरी तरह जल गया और पूरे शरीर पर फफोले पड़ गए हैं।

खेलते-खेलते मासूम खौलते तेल की कड़ाही में गिर गया 

बहराइच जिले के फखरपुर थाना क्षेत्र के पुली सिंह पुरवा गांव निवासी बदलू राम का 1 वर्षीय पुत्र सर्वेश चारपाई पर खेल रहा था और नीचे कड़ाही में तेल उबल रहा था, तभी अचानक खेलते-खेलते मासूम सर्वेश चारपाई से नीचे गिर गया और कड़ाही में खौलते तेल में गिर गया। जब तक परिजन उसे बचा पाते तब तक बहुत देर हो चुकी थी और मासूम बालक सर्वेश खौलते तेल की चपेट में आने से बुरी तरह झुलस गया। परिजन आनन-फानन में मासूम बालक सर्वेश को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फखरपुर ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसकी गंभीर हालत देखते हुए उसे बहराइच के मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।

बहराइच मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया

घायल बच्चे सर्वेश के पिता बदलू राम ने बताया कि बच्चा चारपाई पर खेल रहा था और नीचे कढ़ाई में पूरी बन रही थी। खेलते-खेलते बच्चा अचानक खौलते तेल की कढ़ाई में गिर गया जिससे वह बुरी तरह झुलस गया। हम लोग बच्चे सर्वेश को इलाज के लिए फखरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत गंभीर देखते हुए उसे बहराइच मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया जहां हम लोग बच्चे का इलाज करा रहे हैं।

Tags:    

Similar News