Bahraich News: कार ने मारी टक्कर, बाइक सवार दो युवकों की मौके पर हुई मौत

Bahraich News: देहात थाना क्षेत्र में भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस सड़क हादसे में एक कार ने बाइक पर जा रहे दो लोगों को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।;

Update:2025-02-10 21:31 IST

two youths died due to Car and bike collided in Dehat Kotwali (Photo: Social Media)

Bahraich News: बहराइच जिले के देहात थाना क्षेत्र के बसंतापुर के पास भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस सड़क हादसे में एक कार ने बाइक पर जा रहे दो लोगों को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया, जिससे साफ पता चलता है कि उनकी मौके पर ही मौत हो गई थी। बहराइच जिले के बहराइच सीतापुर मार्ग पर आज शाम एक कार ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी, जिसमें दोनों की मौत हो गई। मृतकों में मोटरसाइकिल चला रहे 25 वर्षीय अमित और विनीत की मौत हो गई।

बाइक सवार युवकों को एक कार ने ठोकर मार दी

दरअसल बहराइच जिले के बहराइच सीतापुर मार्ग पर सोमवार शाम को बाइक सवार युवकों को एक कार ने ठोकर मार दी। ठोकर इतनी जबरदस्त थी कि हादसे में दोनों युवकों की मौत हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसे के बाद कार सवार लोगों से पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है। आपको बता दें कि हुजूरपुर थाना क्षेत्र के सहस्लमपुर गांव निवासी अमित कुमार राणा 25 वर्षीय पुत्र ननके प्रसाद और कोतवाली देहात के गजपतिपुर गांव निवासी विनीत पुत्र काशीराम रिश्तेदार हैं।

कार में पांच लोग सवार थे

सोमवार शाम को बाइक सवार होकर गांव के निकट बहराइच सीतापुर मार्ग पर पहुंचे ही थे कि तभी विपरीत दिशा से आ रही कार ने ठोकर मार दी। हादसे में दोनों घायल हो गए। घायलों को टिकोरा मोड चौकी इंचार्ज सुरेन्द्र कुमार बौद्ध ने जिला अस्पताल में पहुंचाया। यहां पर डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। काफी देर बाद दोनों की पहचान हो सकी। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए मर्च्यूरी में रखवा दिया है। चौकी इंचार्ज ने बताया कि कार में पांच लोग सवार थे। इनमें चार लोगों को मौके से पकड़ लिया गया है। पूछताछ की जा रही है।

Tags:    

Similar News