बीजेपी विधायक ने अपने ही सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा, सड़क जाम करने की दी धमकी
बीजेपी विधायक रोशनलाल का कहना है कि हमारे कार्यकर्ता के बेटे को पीटा गया। तीन दिन बीत जाने के बाद भी उसकी कोई सुनवाई नही हो रही है। ऐसे मे हम अपने कार्यकर्ताओं को निराश नही होने देंगे।
शाहजहांपुर : यूपी के शाहजहांपुर में बीजेपी विधायक ने जमकर हंगामा काटा। विधायक ने अपनी ही सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए कहा कि अगर कार्यकर्ताओं के साथ नाइंसाफी हुई तो वह विपक्ष मे भी बैठ सकते है। साथ ही विधायक ने धमकी दी है कि अगर आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्यवाई नहीं हुई वह सड़क जाम करेंगे। फिर चाहे पुलिस लाठी चलाए।
विधायक का कहना है कि पुलिस हमारे कार्यकर्ताओं की नहीं सुनेगी तो आने वाले चुनाव में हम क्या जवाब देंगे। विधायक एक मारपीट के मामले मे कार्रवाई न होने से नाराज थे। फिलहाल पुलिस मामले मे अब मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने की बात कर रही है।
ये भी पढ़ें...BJP विधायक का बेटा गिरफ्तार, कांग्रेस सांसद को गोली मारने की दी थी धमकी
ये है पूरा मामला
घटना तिलहर विधानसभा क्षेत्र की है। सिंधौली क्षेत्र के रहने वाले मोहित पुत्र कंधईलाल का तीन दिन पहले दिनेश से विवाद हो गया था। मारपीट मे मोहित को गंभीर चोटें आई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल मोहित को अस्पताल मे भर्ती कराया लेकिन उसका मुकदमा तीन दिन बीत जाने के बाद भी दर्ज नहीं किया गया था। तीन दिन में पीड़ित दो तहरीर थाने में दरोगा यतेंदर पाल सिंह को दे चुका है लेकिन कोई कार्रवाई नही की गई।
ये मामला जब स्थानीय बीजेपी विधायक रोशनलाल वर्मा तक पहुंचा तो वह आज थाना सिंधौली पहुच गए। जहां उन्होंने थाने में पुलिसकर्मियों को जमकर फटकार लगाई। साथ ही कई बार संबधित दरोगा यतेंदर पाल सिंह को बुलाया लेकिन वह सामने नहीं आए। इससे विधायक का पारा गरम हो गया।
ये भी पढ़ें... गांव वालों पर पुलिस का तांडव देख नाराज बीजेपी विधायक ने की कर्रवाई की मांग और दी धमकी
बीजेपी विधायक रोशनलाल का कहना है कि हमारे कार्यकर्ता के बेटे को पीटा गया। तीन दिन बीत जाने के बाद भी उसकी कोई सुनवाई नही हो रही है। ऐसे मे हम अपने कार्यकर्ताओं को निराश नही होने देंगे। इस थाने मे पुलिस ने लूट मचा रखी है। उनका कहना है कि ऐसे ही हमारे कार्यकर्ताओं को हमारी ही सरकार मे हमारी नही सुनी गई तो हम विपक्ष की भुमिका निभाएंगे।
क्योंकि हमारे लिए जनता और पार्टि उपर है। अधिकारी और कर्मचारी नीचे है। विधायक ने धमकी दी है कि अगर आरोपी पुलिसकर्मियों पर कार्यवाई नही हुइ तो वह अब सङक पर उतरेंगे और रोड जाम करेंगे। चाहे क्यों न पुलिस लाठी चला दें। उनका कहना है कि जल्द ही चुनाव होने वाला है। अगर हमारे कार्यकर्ताओं को नाराज किया जाएगा तो हम क्या जवाब देंगे।
विधायक ने धमकी दी है कि अगर दरोगा और सिपाही के खिलाफ कार्रवाई नही हुइ तो वह सङको पर उतरेंगे। वहीं एसएसआई सुभाष सिंह का कहना है कि जैसा आलाधिकारी आदेश करेंगे। उसी के आधार पर कार्यवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें...अपने इन तीन कारनामों से पहले भी विवादों में आ चुके हैं बीजेपी सांसद मनोज तिवारी