Sonbhadra News: खुलासा: नशे ने कराई बड़ी वारदात, बच्चों की पिटाई से खफा पति ने लाठियों से पीटा, हाथ-पैर बांध कमरे में किया बंद.. हो गई मौत, आरोपी गिरफ्तार

Sonbhadra News: पूछताछ के बाद धारा 105 बीएनएस के तहत न्यायालय के लिए चालान कर दिया गया। घटनास्थल से वारदात में प्रयुक्त लाठी और रस्सी के टुकड़़े बरामद कर लिए गए हैं।;

Update:2025-03-01 17:04 IST

Sonbhadra News (Image From Social Media)

Sonbhadra News: शाहगंज थाना क्षेत्र में पत्नी की बेरहमी से पिटाई कर हत्या किए जाने के मामले में चौंकाने वाला खुलासा सामने आया है। दावा किया जा रहा है कि नशे के सुरूर ने कुछ ऐसी स्थिति पैदा कर दी कि आरोपी ने पत्नी को पहले लाठियों से पीटा। इसके बाद हाथ-पैर बांध कर कमरे में बंद कर दिया। उपचार न मिलने के कारण, कमरे में ही पड़े-पड़े उसकी मौत हो गई। मृतका के पिता की तहरीर पर केस दर्ज करने के साथ ही, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ के बाद धारा 105 बीएनएस के तहत न्यायालय के लिए चालान कर दिया गया। घटनास्थल से वारदात में प्रयुक्त लाठी और रस्सी के टुकड़़े बरामद कर लिए गए हैं।

- नशे की हालत में मारपीट बनी घटना का कारण:

बताया जा रहा है कि शाहगंज थाना क्षेत्र के जुड़ौली कालोनी की रहने वाली रंती 42 वर्ष और उसके पति महेंदर बैगा 45 वर्ष दोनों नशे के आदी थी। दावा किया जा रहा है कि गत 26 फरवरी को नशे की हालत में रंती ने बच्चों की पिटाई कर दी। इससे खफा बच्चों ने फोन कर पिता को घटना के बारे में बताया। बच्चों की मारपीट की सूचना पाकर महेंदर बैगा घर लौटा तो उसकी भी हालत नशे वाली थी। जैसे ही बच्चों ने उसे मारपीट की बात बताई है, वैसे ही वह आपा खो बैठा और पत्नी की लाठियों से पिटाई शुरू कर दी। खासी पिटाई करने के बाद, वह कहीं भाग न जाए, इसके लिए उसे एक कमरे में बंद करते हुए, रस्सी से उसके हाथ-पैर बांध दिए।

-समय से मिल जाता उपचार तो बच जाती जान:

किसी को इस घटना की जानकारी न होने, इसके लिए वह उसे उपचार के लिए भी कहीं नहीं ले गया। अगले दिन वह इस मसले पर किसी से राय लेता या उसे उपचार के लिए कहीं ले जाता, उसकी मौत हो गई। जब यह बात गांव वालों को पता चली तब मामले की जानकारी प्रधान को दी गई। प्रधान की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा। वहीं, मृतका के पिता की तहरीर पर गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज करते हुए शनिवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने बताया कि पूछताछ के बाद आरोपी का न्यायालय के लिए चालान कर दिया गया।

Tags:    

Similar News