मुस्लिमों पर BJP विधायक का गजब बयान, अब शुरू हुआ विवाद
कोरोना के इस महामारी में वीडियो वायरल होने के बाद राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है।
देवरिया। बरहज विधान सभा क्षेत्र के भाजपा विधायक सुरेश तिवारी का एक विवादित बयान वाला वीडियो वायरल हो गया है। कोरोना के इस महामारी में वीडियो वायरल होने के बाद राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है। वीडियों में विधायक तिवारी वीडियो में अपने समर्थकों से मुस्लिम समुदाय के सब्जी विक्रेताओं से सब्जी न लेने की बात कह रहे हैं। इधर, वायरल वीडियों को लेकर मुस्लिम समुदाय के लोग पुलिस को ट्वीट कर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
वायरल हो रहा वीडियो
भाजपा विधायक सुरेश तिवारी आए दिन अपने विवादित बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं। दो दिनों से वायरल हो रहे एक वीडियो में उन्होंने कहा है कि कोई भी व्यक्ति मियां से सब्जी नहीं खरीदेगा। इस वीडियो के वायरल होने के बाद तरह-तरह की बातें शुरू हो गई है। दरअसल यह वीडियो उस समय का है, जब विधायक तिवारी बरहज नगर पालिका कार्यालय में गए थे। उस वीडियो में उनके साथ बरहज नगर पालिका के अध्यक्ष उमाशंकर सिंह समेत अन्य लोग भी मौजूद है।
ये भी पढ़ें…लॉक डाउन: माइक्रो ATM ने घर तक पहुंचाया पैसा, डाक विभाग ने किया कमाल
इस वीडियो को लेकर बरहज के विधायक सुरेश तिवारी का कहना है कि वह 18 अप्रैल को क्षेत्र भ्रमण करने निकले थे। इस दौरान लोगों ने कहा कि मियां लोग सब्जी बेच रहे हैं तो थूक लगा दे रहे हैं। तो मैंने कहा कि इस पर तो हम रोक नहीं लगा पाएंगे, इसका रास्ता यही है कि आप लोग उनके सब्जी न लें। मैंने कोई गलत तो नहीं कहा। इसको लेकर अब लोग गलत बवाल बना रहे हैं।
ये भी पढ़ें…पुलिस पर हमला: अभी-अभी हुई ताबड़तोड़ पत्थरबाजी, कई हुए घायल
आडियो भी हुआ था वायरल
सुरेश तिवारी राजनीति में पहली बार भाजपा के टिकट पर एमएलसी का चुनाव भी लड़े। सफलता न मिलने के बाद वह पाला बदलकर बसपा में आ गए। बसपा से चुनाव लड़े और वर्ष 2007 में बसपा के टिकट पर रुद्रपुर से विधायक चुने गए। वर्ष 2017 में भाजपा के टिकट पर बरहज विधान सभा क्षेत्र से विधायक चुने गए। सुरेश तिवारी का पहले भी विवादित बयान का आडियो वायरल हो चुका है। वर्ष 2017 के नवंबर माह में भी नगर पालिका चुनाव में धमकी भराएक वीडियो वायरल हुआ था।
ये भी पढ़ें…बड़ी खबर: Nokia-Airtel में करोड़ों की डील, अब भारत में 5G लाने पर होगा काम
फिलहाल विधायक के विवादित बयान पर क्षेत्र में राजनीति शुरू हो गई है। यूपी कांग्रेस के प्रदेश महासचिव विश्वविजय सिंह ने बयान को आपत्तिजनक बताते हुए इसकी निन्दा की है और विधायक के खिलाफ कठोर कार्यवाही की मांग की है।