PM मोदी की रैली के लिए पार्टी वर्कर्स ने कुछ इस अंदाज में बांटे निमंत्रण पत्र, देखें PHOTOS

Update: 2016-12-09 15:58 GMT

बहराइच: आगामी 11 दिसंबर को पीएम नरेंद्र मोदी की बहराइच में रैली है। इस रैली में लोगों को आमंत्रित करने के लिए बीजेपी के युवा कार्यकर्ताओं ने अनोखा रास्ता अपनाया है। पीएम मोदी का मुखौटा पहने ये 'बुलावा टीम' शहर और गांव वालों को आमंत्रण पत्र बांट रही है।

बाइक पर धड़धड़ाते हुए यह टीम जिधर भी निकलती है, लोगों का ध्यान बरबस ही उस ओर खिंच जाता है। माना जा रहा है इस अनोखे आमंत्रण से रैली में भीड़ बढ़ेगी।

पिछली रैली में पहुंचे थे 3 लाख लोग

साल 2014 में लोकसभा चुनाव के पहले हुई बीजेपी की शंखनाद रैली में एक अनुमान के मुताबिक 3 लाख लोग पहुंचे थे। तत्कालीन डीआइजी को ट्रैफिक व्यवस्था संभालनी पड़ी थी। तब नरेंद्र मोदी पीएम कैंडिडेट थे और अब देश के पीएम हैं।

आगे की स्लाइड्स में पढ़ें पूरी खबर और देखें पार्टी वर्कर्स का नायब तरीका ...

भीड़ जुटाने के लिए अपनाया हाईटेक अंदाज

ऐसे में पीएम नरेंद्र मोदी की 11 दिसंबर की रैली को लेकर भाजपाइयों ने साढ़े चार लाख लोगों को रैली में लाने का प्लान बनाया है। विधानसभा से औसतन 65 हजार लोगों के आने की उम्मीद जताई जा रही है। इस काम में सहयोग के लिए शुक्रवार को पूर्व नगर अध्यक्ष, बीजेपी बृजेश गुप्ता और उनके साथियों ने हाईटेक अंदाज अपनाया।

मुखौटा पहन बंट रहे आमंत्रण पत्र

पीएम मोदी का मुखौटा पहने ये भाजपाई पटरी दुकानदारों और आम लोगों को आमंत्रण पत्र दे रहे हैं। बृजेश गुप्ता का कहना है कि 'रैली को लेकर लोगों में बेहद उत्साह है। पीएम मोदी के विचारों को सुनने के लिए लोगों को बुलाया जा रहा है। बहराइच की यह रैली ऐतिहासिक होगी, जिससे अवध की राजनीति की दिशा और दशा तय होगी।'

Tags:    

Similar News