2019 में भी दिल्ली का रास्ता लखनऊ से ही होकर जाएगाः अमित शाह

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र देने के लिए अलीगढ़ में हैं। इस दौरान शाह ने कहा, सिर्फ बुआ-भतीजे को ही नहीं, राहुल को भी इकट्ठा कर लो फिर भी बीजेपी की 73 सीटे इस बार 74 होने जा रही हैं। 

Update: 2019-02-06 05:55 GMT

अलीगढ़ : बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र देने के लिए अलीगढ़ में हैं। इस दौरान शाह ने कहा, सिर्फ बुआ-भतीजे को ही नहीं, राहुल को भी इकट्ठा कर लो फिर भी बीजेपी की 73 सीटे इस बार 74 होने जा रही हैं। अबतक सिर्फ अमेरिका और इजरायल ही अपनी सेना का बदला लेते थे, भारत सर्जिकल स्ट्राइक करके ऐसा करनेवाला तीसरा देश बना।

क्या बोले अमित

2014 में दिल्ली का रास्ता लखनऊ से होकर गया था, 2019 में भी दिल्ली का रास्ता लखनऊ से ही होकर जाएगाः अमित शाह

योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश ने चौमुखी विकास किया हैः शाह

जब यूपी हमें मिला था तो दंगों से ग्रस्त था लेकिन हमारी सरकार आने के बाद अब दंगा करने वाले यूपी छोड़कर भाग रहे हैंः अमित शाह

विपक्षी पार्टियों के लिए घुसपैठिए वोटबैंक होंगे, हमारे लिए घुसपैठिए देश की सुरक्षा पर खतरा हैं, जिन्हें बीजेपी चुन-चुनकर बाहर निकालेगी: शाह

2019 के चुनाव में भी लोग मिलकर बूआ-भतीजे (अखिलेश यादव और मायावती) की दुकान पर अलीगढ़ का ताला लगा देंगे: शाह

यूपी के दो लड़के इकट्ठा हो गए, लेकिन तब भी आपने हमें 325 सीटें जितवाईं: शाह

मैंने 70 कहा था, आपने नरेंद्र मोदी जी को 73 सीटें जिताई, बहुत-बहुत आभार: शाह



यह भी पढें.....यूपी : आज से लाखों कर्मचारियों की ‘महा हड़ताल’



यह भी पढें.....अब संसारिक मोह का त्याग कर देगी अंशु, साध्वी बनने से पहले मनाया धूमधाम से जन्मदिन

मंगलवार को प्रदेश महामंत्री गोविंद नारायण शुक्ला ने कार्यक्रम की तैयारियों के संबंध में बैठक की। इस दौरान ब्रज क्षेत्र अध्यक्ष रजनीकांत महेश्वरी, क्षेत्रीय संगठन मंत्री भवानी सिंह, प्रदेश प्रवक्ता हरीश चंद्र श्रीवास्तव, प्रदेश पदाधिकारी डॉ. तरुण त्रिपाठी, प्रदेश महामंत्री गोविंद शुक्ला, सांसद सतीश गौतम, एटा सांसद राजवीर सिंह, जिलाध्यक्ष गोपाल सिंह, महानगर अध्यक्ष डॉ. विवेक सारस्वत, पूर्व ब्लॉक प्रमुख टप्पल शशि सिंह, ब्रज क्षेत्र मंत्री चौधरी सत्येन्द्र पाल सिंह, सर्व व्यवस्था प्रमुख मानवेंद्र सिंह आदि मौजूद थे।



Tags:    

Similar News