रूठों को मना लिया गया है, जीतेंगे निकाय चुनाव- BJPप्रदेश अध्यक्ष

बीजेपी अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं में भरी हुंकार, गोरखपुर के महाराणा प्रताप इंटर कालेज में आज बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने कार्यक्रताओ में जम कर उत्साह भरा। आपको बतादे;

Update:2017-11-10 18:45 IST
रूठों को मना लिया गया है, जीतेंगे निकाय चुनाव- BJPप्रदेश अध्यक्ष

गोरखपुर: बीजेपी अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं में भरी हुंकार, गोरखपुर के महाराणा प्रताप इंटर कालेज में आज बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने कार्यक्रताओ में जम कर उत्साह भरा। आपको बतादे की निकाय चुनाव में टिकट बटवारें को लेकर गोरखपुर सहित आस पास जिले के कार्यकताओं और नेताओं में जिस तरह से रोष व्याप्त था। उसको लेकर बीजेपी लगातर उन्हें मनाने की कवायद में जुटी हुई थी। इसको लेकर आज गोरखपुर में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडये पहुचे थे।

रूठों को मना लिया गया है, जीतेंगे निकाय चुनाव- BJPप्रदेश अध्यक्ष

इससे पहले गोरखपुर के होटल क्लार्क में महेंद्र नाथ पांडे ने कहा की यहा पर सीएम योगी आदित्यनाथ का यहा भी जलवा है। इस बार शानदार जीत होगी, टिकट बटवारें को लेकर अध्यक्ष ने कहा कि सबका सामाधान हो चुका है। चक्रपाणी महाराज के योगी के जिले में ताल ठोकने पर अध्यक्ष ने कहा कि, जब आगे समय आयेगा तो, देखा जाएगा फर्क कितना पडेगा।

Tags:    

Similar News