एटा: जहरीली शराब मामले में बीजेपी की 7 सदस्यीय जांच कमेटी एटा पहुंच गई है। कमेटी जल्द मामले की जांच कर रिपोर्ट बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष को सौंपेगी। बीजेपी के प्रदेश महामंत्री पंकज सिंह ने कहा है कि इस मामले में बड़े अधिकारियोंं को बचाया जा रहा है। पूर्व केंद्रीय मंत्री राम शंकर कठेरिया ने कहा कि इस मामले में एटा के डीएम, एसएसपी को ससपेंड किया जाए। मामले की उच्च स्तरीय जांच की जाए।
यह भी पढ़ें... एटाः जहरीली शराब पीने से 5 लोगों की हुई मौत
अब तक जहरीली शराब पीने से मरने वालोंं की संख्या 26 तक पहुंच गई है। वहीं फर्रुखाबाद में जहरीली शराब से हुई 4 मौतें भी एटा के अलीगंज की जहरीली शराब पीने से बताई जा रही हैं।
बीजेपी की जांच टीम के सदस्य
-जांच टीम में पूर्व केंद्रीय मंत्री और आगरा के बीजेपी सांसद राम शंकर कठेरिया।
-एटा के बीजेपी सांसद राजवीर सिंह, फर्रुखाबाद के बीजेपी सांसद मुकेश राजपूत।
-बीजेपी के प्रदेश महामंत्री पंकज सिंह, कानपुर देहात के बीजेपी सांसद देवेंद्र सिंह भोले।
-इटावा के बीजेपी सांसद अशोक दोहरे, आगरा के विधायक जगन प्रशाद गर्ग शामिल हैं।
-बीजेपी ब्रज क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष बीएल वर्मा स्थानीय स्तर पर इस जांच टीम के समन्वय का काम देखेंगे।
-एटा जिले के अलीगंज में जहरीली शराब के पीने से मरने वालों की संख्या 26 पहुंच गई है।
-वहीं फर्रुखाबाद में जहरीली शराब से हुई 4 मौतें भी एटा के अलीगंज की जहरीली शराब पीने से बताई जा रही हैं।
-फर्रुखाबाद अलीगंज के बॉर्डर पर है और एटा के अलीगंज की जहरीली शराब की सप्लाई फर्रुखाबाद, मैनपुरी, कासगंज बदायूं आदि जिलों में होती थी।
-इस तरह जहरीली शराब से मरने वालों का कुल आंकड़ा 30 तक पहुंच गया है।
-वहीं 15 से अधिक लोगों का इलाज इटावा, आगरा, फर्रुखाबाद, एटा, कानपुर और दिल्ली के हॉस्पिटलों में चल रहा है।
-देर रात अलीगंज के फरसौली गांव में 3 अन्य लोगों ने दम तोड़ दिया।