BJP महिला विधायक के ड्राइंगरूम में हिडेन कैमरा मिलने से सनसनी, दर्ज कराई रिपोर्ट

Update:2017-04-03 18:41 IST

कानपुर: बीजेपी महिला विधायक के घर में लगे हिडेन कैमरे का सनसनीखेज मामला सामने आया है। उन्होंने मकान मालिक पर कमरे में हिडेन कैमरा लगाने का आरोप लगाकर थाने में शिकायत दर्ज करवाई है। इसके साथ ही अपनी प्राइवेसी भंग होने का भी खतरा उनको सताने लगा है।

क्या है मामला?

-रसूलाबाद विधानसभा से निर्मला संखवार उर्सला हॉस्पिटल परिसर में अपने पति के साथ रहती है।

-उनके पति डॉ. सीएल गौतम उर्सला हॉस्पिटल में दांत के डॉक्टर थे।

-वो साल 2013 में रिटायर्ड हो चुके है।

-सीएल गौतम के रिटायर्ड होने के बाद मकान डॉ. सुरेंद्र बाबू को एलाट कर दिया गया।

-सुरेंद्र बाबू ने सीएल गौतम को मकान खाली करने के बजाय किराए पर दे दिया।

-रविवार (2 अप्रैल) की रात को निर्मला संखवार जब रसूलाबाद से वापस कानपुर पहुंची तो उनकी नजर कलैंडर में लगे एक बटननुमा चीज पर पड़ी।

-शक होने पर जब उन्होंने गौर से देखा तो वह एक हिडेन कैमरा था।

-जिसकी जानकारी उन्होंने थाने में दी।

-सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस खुफिया कैमरे की जांच पड़ताल की।

-पुलिस ने डॉ. सुरेंद्र बाबू से फोन करके इस बावत जानकारी करनी चाही, लेकिन उनका फोन रिसीव नहीं हुआ।

-बीजेपी विधायक निर्मला संखवार का कहना है कि बगल में डॉ. सुरेंद्र बाबू हॉस्पिटल परिसर के आधे भाग में रहते है।

-इससे उन्हें शक है कि यह कैमरा उन्होंने ही लगाया है। कैमरा उनके ड्राइंगरूम के साथ किचन को भी कवर करता है।

Tags:    

Similar News