अभी-अभी बीजेपी नेता की सड़क हादसे में मौत, पार्टी में शोक की लहर
यूपी के बहराइच जिले में सड़क हादसे में भाजपा कार्यकर्ता की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही बीजेपी नेताओं का जमावड़ा लग गया।यूपी सरकार की पूर्व मंत्री अनुपमा जायसवाल भी मौके पर हालात का जायजा लेने पहुंची।
बहराइच: यूपी के बहराइच जिले में सड़क हादसे में बीजेपी कार्यकर्ता की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही बीजेपी नेताओं का जमावड़ा लग गया। यूपी सरकार की पूर्व मंत्री अनुपमा जायसवाल भी मौके पर हालात का जायजा लेने पहुंची। उन्होंने घटना के बारे में जानकारी ली। हादसा दरगाह इलाके का बताया जा रहा है।
ये भी पढ़ें...अभी-अभी यहां हुआ भीषण सड़क हादसा, लाशों के उड़ गये चीथड़े, कई की मौत
पूर्व में भी हादसे में गई थी बीजेपी नेता की जान
इससे पूर्व यूपी के हमीरपुर जिले में बीजेपी के कानपुर-बुंदेलखंड के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष शैलेन्द्र शुक्ला सहित चार लोगों की भीषण सड़क हादसे में मौत हो गई थी। इस हादसे में बीजेपी नेता की गाड़ी और तेज रफ्तार प्राइवेट बस की जोरदार टक्कर हो गई, जिसमें स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़ गए। स्कॉर्पियो सवार सभी लोग कानपुर के हैं और ये लोग हमीरपुर के रास्ते चित्रकूट जा रहे थे। शैलेन्द्र शुक्ला चित्रकूट के प्रभारी भी थे।
बैठक के लिए जा रहे थे चित्रकूट स्कॉर्पियो में भाजपा नेता और उनके साथी सवार थे, जो कानपुर से हमीरपुर-बांदा के रास्ते चित्रकूट के लिये निकले थे, लेकिन रास्ते में ही सामने से आ रही एक प्राइवेट बस ने स्कॉर्पियो में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी की स्कॉर्पिओ के परखच्चे उड़ गये।
हादसे में भाजपा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष शैलेन्द्र शुक्ला और उनके ड्राइवर पुनीत मिश्रा उर्फ दीपू ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जबकि दो अन्य लोगों की इलाज के दौरान मौत हो गई। गाड़ी में सवार अन्य तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
घायलों की हालत गंभीर हादसे की जानकारी पर प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस और एम्बुलेंस को घटना की सूचना दी। घटना हमीरपुर और बांदा बॉर्डर पर हुई, लिहाजा हमीरपुर के सुमेरपुर और बांदा के जसपुरा थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई।
ये भी पढ़ें...हादसे से दहला ये राज्य: 50 बच्चों की जान पर आई आफत, मची अफरा-तफरी
इलाज के दौरान दो लोगों की मौत
जहां पर दो लोगों की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। पुलिस ने घायलों को तत्काल हमीरपुर सदर अस्पताल भेज दिया था। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें कानपुर रेफर कर दिया। जहां घायलों में से दो और लोगों की इलाज के दौरान मौत हो गई। हादसे के शिकार भाजपा नेता सहित सभी लोग कानपुर के रहने वाले हैं।
जेसीबी से निकलवाई गई स्कॉर्पियो वहीं हादसे के बाद बस में फंसी स्कॉर्पियो को जेसीबी की मदद से बाहर निकलवाया गया। हादसे के बाद बस का चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने बस को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
सीओ सिटी रजनीश उपाध्याय के मुताबिक बताया कि कानपुर बुंदेलखंड के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष शैलेंद्र शुक्ला चित्रकूट में संगठन की बैठक में भाग लेने जा रहे थे। तभी बांदा मार्ग पर टेढ़ा और इसुली गांव के बीच ये हादसा हो गया। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। तीन गंभीर घायलों को इलाज के लिए कानपुर भेजा गया है।
ये भी पढ़ें...तड़प-तड़प कर हुई मौत: भीषण हादसे ने ले ली आठ लोगों की जान