Ambedkar Nagar News: स्कूल में ब्लास्ट, प्रयोगशाला में दो छात्राएं व एक छात्र झुलसे

Ambedkar Nagar News: छात्रा महिमा, पलक व छात्र अंशु स्कूल की प्रयोगशाला में प्रयोग कर रहे थे, रासायनिक अभिक्रिया के दौरान परखनली अचानक ब्लास्ट हो गई, जिससे तीनों झुलस गए।;

Report :  Anant kushwaha
Update:2022-11-07 20:20 IST

स्कूल में ब्लास्ट, प्रयोगशाला में दो छात्राएं व एक छात्र झुलसे

Ambedkar Nagar News: जिला मुख्यालय के तमसा मार्ग पर स्थित सेंट जेवियर्स स्कूल के प्रयोगशाला में रसायनिक अभिक्रिया के दौरान हुए ब्लास्ट से दो छात्राएं व एक छात्र झुलस गए। स्कूल के प्रयोगशाला में हुए इस घटना से अफरा तफरी मच गई। स्कूल प्रशासन द्वारा तीनों को तत्काल एक निजी चिकित्सक के यहां ले जाया गया जहां से तीनों को मेडिकल कॉलेज सद्दरपुर भेज दिया गया। एक छात्रा की हालत गंभीर बताई जा रही है। एक छात्रा कक्षा नौ व दो कक्षा दस में अध्ययनरत बताए जा रहे हैं। इस घटना के बाद अभिभावकों में आक्रोश देखा गया। स्कूल प्रशासन की लापरवाही पर अभिभावकों ने नाराजगी जताई है।

जानकारी के मुताबिक सोमवार की दोपहर में छात्रा महिमा, पलक व छात्र अंशु स्कूल की प्रयोगशाला में प्रयोग कर रहे थे, रासायनिक अभिक्रिया के दौरान परखनली अचानक ब्लास्ट हो गई, जिससे तीनों झुलस गए। स्कूल के शिक्षक आनन फानन में तीनों को एक चर्मरोग विशेषज्ञ के यहां लेकर गए। जहां तीनों को मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया।

एक छात्रा के आंखों में केमिकल चले जानें से उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। लेकिन स्कूल प्रशासन द्वारा अपनी कमियों को छुपाया जा रहा है और बच्चों के ऊपर लापरवाही से सीखने की बात कही जा रही है। इस विषय पर जब स्कूल के प्रिंसिपल से बात करने का प्रयास किया गया तो उनसे संपर्क नहीं हो सका।

जब मीडिया की टीम ने तमसा मार्ग स्थित सेंट जेवेयर्स स्कूल पहुंच कर मामले की जानकारी करनी चाही तो पूरे मामले को स्कूल प्रशासन द्वारा गुमराह करते हुवे जलालपुर रोड स्थित अहरीया स्कूल का मामला बताया। जिले के आला अधिकारी भी अभी इस मामले पर चुप्पी साधे हुए हैं। अभी एक छात्रा की हालत गंभीर बनी हुई है जिसे लेकर परिजन काफी नाराज हैं।

Tags:    

Similar News