तीन दिन तक कमरे में लटकती रही लाश, सड़ने पर आने लगी थी गंध

Update: 2016-05-06 11:25 GMT

सहारनपुर: थाना जनकपुरी के मोहल्‍ला खान आलमपुरा में एक युवक का शव तीन दिन तक बंद कमरे में फंदे पर लटकता रहा, लेकिन किसी को भी इसका पता नहीं चल सका। जब शव पूरी तरह से सड़ गया तो मकान मालिक को बदबू आने पर इसकी जानकारी हुई। पुलिस इसे सुसाइड बता रही है, शव को पीएम के लिए भेज दिया गया है।

यह भ्‍ाी पढ़ें...प्रेमिका से मिलने गया था प्रेमी, कटहल के पेड़ से लटकता मिला शव

क्‍या है मामला

-मुजफ्फरनगर निवासी मोहसीन 19 थाना जनकपुरी के मोहल्ला खान आलमपुरा में नवीन कुमार के मकान में किराए पर रहता था।

-मोहसीन सहारनपुर के गांधी पार्क स्थित मार्केट में एक दुकान पर नौकरी करता था।

-पिछले तीन दिनों से मोहसीन के कमरे का दरवाजा नहीं खुला था।

-मकान मालिक ने भी इस पर कोई ध्यान नहीं दिया।

-शुक्रवार दोपहर मोहसीन के बंद कमरे से बदबू आना शुरु हुई।

-घरवालों ने दरवाजा खोलने की कोशिश की लेकिन वह अंदर से बंद था।

-पुलिस को जानकारी दी गई मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़ा।

-कमरे के अंदर का नजारा देखकर सभी के पैरों तले की जमीन खिसक गई।

-मोहसीन अपने कमरे में फांसी के फंदे से लटका हुआ था और उसका शव बुरी तरह से सड़ चुका था।

क्‍या कहती है पुलिस

-शव को देखकर यह संभावना व्यक्त की जा सकती है कि तीन दिन पहले मोहसीन ने खुद को फंदे पर लटकाया।

-एसएसपी आरपी सिंह यादव ने बताया कि मोहसीन के परिजनों को सूचना दे दी गई है।

-मोहसीन ने आत्महत्या क्यों की है, इसका कुछ पता नहीं चल सका है।

Tags:    

Similar News