महानगर में BOI के वाहन से एक करोड़ की लूट, वारदात को अंजाम देकर पैदल भाग निकले बदमाश

Update:2016-12-15 16:13 IST
महानगर में BOI के वाहन से एक करोड़ की लूट, वारदात को अंजाम देकर पैदल भाग निकले बदमाश
  • whatsapp icon

लखनऊ: राजधानी के महानगर में बैंक आॅफ इंडिया के वाहन से कैश बाक्श की लूट का मामला सामने आया है। दिनदहाड़े वैन से कैश बाक्श की लूट हो गई और पुलिस को पता तक नहीं चल सका। बैंक वाहन में एक करोड़ रुपए का कैश आया था।

गाड़ी में दो गार्ड कैशियर और ड्राइवर था। लूट को अंजाम देने के बाद भीड़ के चलते बदमाश पैदल ही भाग निकले। महानगर चौकी से 10 मीटर की दूरी पर यह घटना हुई है।

Tags:    

Similar News