सहारनपुर/रायबरेली : हापुड़ के साथ-साथ सहारनपुर, रायबरेली रेलवे स्टेशन को भी बम से उड़ा देने की आतंकी धमकी से भरा पत्र मिलने के बाद दूसरे दिन भी यहां हाई अलर्ट रहा और रेलवे स्टेशन परिसर व ट्रेनों में सघन चेकिंग अभियान जारी रहा। मेरठ से स्पेशल बम निरोधक दस्ता बुलाया गया है। साथ ही डॉग स्क्वायड के साथ भारी फोर्स कड़ी चौकसी बरते रही।
यह भी पढ़ें .....आतंकी निशाने पर उत्तराखंड, भारतीय सैन्य अकादमी को मिली हमले की धमकी
खुफिया एजेंसी को 1 जून को लश्कर-ए-तैयबा जम्मू एंड कश्मीर आतंकी संगठन के एरिया कमांडर अबू शेख का धमकी भरा पत्र मिला था। जिसमें हापुड़ के साथ-साथ सहारनपुर रेलवे स्टेशन को भी 6 जून को बम से उड़ा देने की धमकी के बारे में लिखा गया था। इसके चलते मंगलवार को ही अलर्ट घोषित कर दिया गया और मंगलवार की तरह ही बुधवार को भी रेलवे स्टेशन परिसर और आसपास के क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान जारी रहा।
यह भी पढ़ें .....रॉटरडैम में आतंकी धमकी के बाद रॉक कॉन्सर्ट रद्द
परिसर व ट्रेनों में यात्रियों के सामान की सघन चेकिंग की गई और सघन चेकिंग के बाद ही रेलवे स्टेशन परिसर व ट्रेनों में चढ़ने दिया गया। वहीं मेरठ से भी स्पेशल बम निरोधक दस्ता बुलाया गया है। मंगलवार की देर शाम से चला चेकिंग अभियान रात भर बदस्तूर जारी रहा और बुधवार को भी डॉग स्क्वायड के साथ पुलिस फोर्स पूरी तरह अलर्ट रहा। एसएसपी बबलू कुमार का कहना है कि खुफिया एजेंसी से मिले संदेश के बाद एहतियातन रेलवे स्टेशन पर कड़ी चौकसी बऱती जा रही है।
पहले भी मिल चुकी धमकी
यहां यह भी बता दें कि दो बार पहले भी इसी तरह धमकी भरे पत्र मिल चुके हैं, जो बाद में केवल हवा-हवाई ही साबित हुए हैं। आला अधिकारी अधिकारीगण इसे महज किसी की शरारत ही मानते रहे हैं।
मंदिर भी उड़ाने की धमकी
आतंकी संगठन ने खुफिया एजेंसी को भेजे गए पत्र में 8 जून को मथुरा की श्री कृष्ण जन्मभूमि और वाराणसी के विश्वनाथ मंदिर को भी बम से उड़ा देने की धमकी के संबंध में पत्र में लिखा है। इसके चलते दहशत का माहौल व्याप्त है। वही आला अधिकारी पूरे सुरक्षा इंतजाम होने के दावे कर रहे हैं।
रायबरेली रेलवे स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा