इश्क़ ने टकला कर दिया ग़ालिब,वरना इनके भी सिर पर बाल थे! रोमियो को मिला कुछ ऐसा सबक....
योगी सरकार की एंटी रोमियो टीमें जहां मनचलों पर शिकंजा कस रही है, वहीँ दूसरी तरफ लोग भी जागरूक होते जा रहे है। अश्लील हरकत करने वाले को परिजन खुद ही सबक सिखाने लगे है। ऐसे ही मामला देखने
संभल: योगी सरकार की एंटी रोमियो टीमें जहां मनचलों पर शिकंजा कस रही है, वहीँ दूसरी तरफ लोग भी जागरूक होते जा रहे है। अश्लील हरकत करने वाले को परिजन खुद ही सबक सिखाने लगे है। ऐसा ही मामला देखने को मिला संभल के असमोली गांव में। मनचले को परिजनों ने घर बुलाकर उसकी पिटाई की और फिर सिर का मुडंन कर दिया और गांव में घुमाया। घटना शनिवार रात 9 बजे की है।
ये भी पढ़ें... योगी सरकार के अभियान का असर: कई रोमियो हुए गिरफ्तार, लड़कियों को भी दी गई चेतावनी
-संभल जिले कें असमोली गांव की युवती को गांव का ही एक रोमियो काफी दिन से अश्लील बाते करके परेशान कर रहा था।
-काँल करने का विरोध करने पर भी युवक नही माना। उसके बाद परेशान होकर युवती ने परिजनों को जानकारी दी।
-फिर क्या मनचले पर इश्क का भूत सबार था और वह सीधे मुलाकात के लिए घर चला गया।
-जैसे ही मनचला घर पहुंचा तो परिजनों ने दबोच कर घर में बंद कर लिया और जमकर धुनाई की। मजमा देखने पहुंचे लोगों ने भी पिटाई करनी शुरू कर दी।