कानपुर: साउथ सिटी के इलाकों में इन दिनों पानी की टंकियों पर चढ़ कर सेल्फी लेने का क्रेज चल रहा है। जब मौसम सुहावना होता है तो युवा गर्मी से निजात पाने के लिए पानी की टंकियों में चढ़ जाते हैं और सेल्फी लेकर अपनी गर्लफ्रेड व दोस्तों को भेजते हैं। साथ ही सेल्फी के दौरान शर्त भी लगाते हैं।
यह भ्ाी पढ़ें... ट्रैक पर खड़े होकर ले रहे थे SELFIE, तीन नाबालिगों पर दर्ज हुआ केस
क्या है मामला
-कानपुर के साउथ सिटी के इलाकों में बनी अधिकतर पानी की टंकियां आजकल युवाओं के लिए मनोरंजन स्थल बन गई हैं।
-मौसम अच्छा होते ही ये युवा टंकियों पर चढ़ कर आराम करते हैं और सेल्फी लेते हैं।
-60 से 80 फीट ऊंची इन टंकियों पर यह लोग बड़े ही आराम से और काफी समय बिताते हैं।
इलाके के लोगों ने जताई चिंता
-इन टंकियो पर बिना रोक टोक के दूर दराज के युवा भी आसानी से चढ़ जाते हैं।
-टंकी के पानी में कभी भी कोई जहरीला पदार्थ भी मिला सकता है।
-जो हजारों लोगों की मौत का कारण बन सकता है। वहीँ इन मामलो में एसपी साउथ का कहना है कि
-जब भी इस तरह की कोई भी जानकारी या सूचना मिलती है तो इस पर एक्शन लिया जाता है।
-इसके लिए सभी को सजग होना पड़ेगा, फिर चाहे वो अभिभावक हो या नगर निगम या जल संस्थान के लोग।
-टंकी की सुरक्षा के लिए और कोई भी ऊपर न जा सके इसके लिए कदम उठाने होंगे।