बेजुबान की हत्या: चोटी काटने के अफवाह में ग्रामीणों ने ली जानवर की जान

थाना मूंढापांडे क्षेत्र के दलपतुर में आज(9 अगस्त) दो महिलाओं के बाल कटने की अफवाह के बाद कोहराम मच गया। हाइवे 24 पर एक जानवर को देख लोगो की भीड़ लग गई। पूरे इलाके में ये अफवाह है कि यही जानवर सबके बाल काट रहा है।

Update:2017-08-09 12:43 IST

मुरादाबाद: थाना मूंढापांडे क्षेत्र के दलपतुर में आज(9 अगस्त) दो महिलाओं के बाल कटने की अफवाह के बाद कोहराम मच गया। हाइवे 24 पर एक जानवर को देख लोगो की भीड़ लग गई। पूरे इलाके में ये अफवाह है कि यही जानवर सबके बाल काट रहा है।

ये है पूरा मामला मामला

- पिछले कई दिनों से देश के अलग अलग जगहों पर महिलाओं की चोटी कटने की घटनाओं में तेजी से बढ़ोतरी हुई है।

- उत्तर प्रदेश सरकार इसको लेकर काफी सख्त रवैया अपनाए हुए है। लेकिन उसके बाद भी ग्रामीण क्षेत्रों में ऐसी घटनाएं हैं जो कम होने का नाम नही ले रही।

- दलपतपुर में आज अचानक दो महिलाओं ने चोटी कटने का शोर मचा दिया, जिसके बाद आसपास के लोग जमा होने लगे और देखते ही देखते सैकड़ोंलोगों की भीड़ इकठ्ठा हो गई।

- पीड़ित महिलाओं ने जंगल की तरफ इशारा करते हुए कह दिया कि एक जानवर हैं जिसने उनके बाल काटे हैं।

- बस फिर क्या था, लोगों की भीड़ हाइवे पर जमा हो गई, इस भीड़ को देख एक जानवर पेड़ पर चढ़ गया, हालांकि ये कोरी अफवाह थी। लेकिन भीड़ कहाँ मानने वाली थी।

- लाठी डंडे लेकर पेड़ को चारों तरफ से घेर लिया और कुछ युवक पेड़ पर चढ़ गए और इस जानवर को मार गिराया।

- बिल्ली से मिलता जुलता ये जानवर कब्रबिज्जू बताया जा रहा है।

Tags:    

Similar News